Jaisalmer News: जैसलमेर में बिजली-पानी की समस्या को लेकर शाले मोहम्मद की चेतावनी, बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले, फेलियर है...
पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर में बिजली और पानी की समस्या पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सरकार को एक साल होने आया है, लेकिन अभी तक बिजली और पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
Jaisalmer News: पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद ने जैसलमेर में बिजली और पानी की समस्या पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सरकार को एक साल होने आया है, लेकिन अभी तक बिजली और पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने सरकार के सिस्टम को फेलियर बताया और कहा कि लोग बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द करे.
जैसलमेर जिले में बिजली पानी की लगातार चल रही समस्या को लेकर पूर्ववती कॉग्रेस की राजस्थान सरकार में काबिनेट मंत्री रहे शाले मोहम्मद ने सरकार पर जमकर हमला किया. पूर्व मंत्री व पोकरण विधायक रहे शाले मोहम्मद ने 1 साल में ही प्रदेश की बीजेपी सरकार को फेलियर बताया है.
मंत्री ने कहाँ जनता की मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी भी नहीं दे पर रही है तो वो दूसरे विकास के कार्यों पर क्या कर रही होगी आप खुद सोच सकते हैं. जैसलमेर दौरे के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सरकार के फेलियर सिस्टम में किसानो की परेशानी की भी बात कही.
पूर्व मंत्री शाले मोहम्मद ने सरकार पर आरोप लगते हुए बताया- सर्दियों में पीने का पानी नहीं मिल रहा है तो गर्मियों में क्या होगा. प्रदेश के लोग अभी से कोस रहे हैं कि हमने किस को चुन लिया है. किसानो के तो हाल और भी ज्यादा बुरे हैं. उनको इस बार रबी की फसल के लिए ना तो पर्याप्त बिजली मिल रही है और ना ही पर्याप्त पानी. उन्होने कहा- सरकार किसानों को 8 घंटे बिजली देने की बात कहती है जबकि किसानों को 1 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है. ऐसे में किसान अपनी बुवाई कैसे करेंगे. ना तो नहर से पानी मिल रहा है. लोग बेहद परेशान है.
जैसलमेर शहर में लंबे समय से गड़बड़ाई पेयजल की समस्या को लेकर पूर्व मंत्री सालह मोहम्मद ने सिस्टम को फेलियर बताते हुए बताया- इस सरकार में किसी को कुछ भी नहीं पता करना क्या है. सर्दियों में पानी की कमी हो रही है, जबकि सर्दियों में इतनी पानी की खपत नहीं होती है. लोग महंगे दामों में पानी के टैंकर मंगवा कर आपूर्ति कर रहे हैं. जलदाय विभाग बिजली विभाग पर दोष दे रहे हैं, जबकि हकीकत यही है कि 1 साल में ही सरकार का सिस्टम फेल हो गया है. जनता अभी से त्रस्त हो गई है और कोस रहे हैं खुद को.
दरअसल, इन दिनों जैसलमेर जिले में लोग बिजली-पानी की समस्या को लेकर काफी परेशान है. सर्दियों में भी शहर में 10-10 दिनों से पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रही है. वहीं बिजली की समस्या से किसान परेशान हो रहे हैं. जलदाय विभाग पेयजल सप्लाई में दिक्कत के लिए बिजली विभाग को दोष देते हैं कि वोल्टेज सही नहीं आने से मोटर नहीं चलती है. वहीं बिजली विभाग के पास ना तो किसानों को बिजली देने और ना ही जलदाय को बिजली देने के लिए कोई सटीक जवाब है. सरकार के 1 साल पूरे होने के मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने सरकार पर मूलभूत सुविधाएं भी नहीं देने पर जबानी हमला किया है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!