Jaisalmer: जैसलमेर जिले के रामगढ़ में अवैध क्लीनिक चला रहे झोला छाप डॉक्टरों पर चिकित्सा विभाग द्वारा पुलिस और प्रशासन के सहयोग से छोपमारी की गई, जिससे झोलाछाप डाक्टरों में हड़कंप मच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

छापेमारी की जानकारी मिलते ही सभी झोलाछाप डॉक्टर अपने-अपने क्लीनिक छोड़ कर और बंद कर भाग गए. कार्रवाई के दौरान कस्बे में अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिक खुले पाए गए, जिनको सीज कर नोटिस चस्पा किए गए तथा नोटिस के जरिए संचालकों को अपने वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया. 


यह भी पढे़ं- 31 अक्टूबर को अशोक गहलोत का मिशन गुजरात खत्म, फिर शुरू होगा सचिन पायलट का दौरा


ब्लॉक सम मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेन्द्र पालीवाल ने जानकारी देते बताया कि रामगढ़ तहसीलदार, रामगढ़ पुलिस और चिकित्सा विभाग ब्लॉक सम की संयुक्त टीम द्वारा जनसाधारण के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखे जाने की दृष्टि से अनाधिकृत रूप से संचालित क्लीनिक और कार्यरत नीम हकीमों के विरूद्ध कार्यवाई करते हुए रामगढ़ में संचालित ऐसे दो क्लिनिकों को सीज करने की कार्यवाई की गई है. साथ ही दोनों क्लिनिकों पर नोटिस चस्पा कर सूचित किया गया है कि वे अपनी क्लीनिक के संचालन के संबंध में अधिकृत आवश्यक दस्तावेज मय चिकित्सकीय रजिस्ट्रेशन व योग्यता प्रमाण पत्र ब्लॉक सीएमएचओ कार्यलय में प्रस्तुत करें. 


होगी कड़ी कार्रवाई
दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई अमल में लाई जाएगी. कार्यवाई दौरान रामगढ़ तहसीलदार तनसिंह भाटी, ब्लॉक सम मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेन्द्र पालीवाल, रामगढ़ चिकित्सा प्रभारी डॉ. आलोक, सहायक उपनिरिक्षक गुमानसिंह, भूअभिलेख निरिक्षक श्रवण कुमार, हरप्रीतसिंह आदि उपस्थित रहे.


यह भी पढे़ं-Horoscope Today: सिंह-कन्या वाले रहें खास सतर्क, वृश्चिक वाले करेंगे रोमांस, जानें अपना राशिफल