जैसलमेरः फलसूण्ड में दो मोटर साइकिल की भिड़ंत, एक की हुई मौत, एक गंभीर घायल को जोधपुर किया रेफर
Jaisalmer,Pokaran: जैसलमेर के पोकरण के फलसूंड में सड़क हादसा हो गया. जहां दो मोटर साइकिल की जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर घायल है. जिसका इलाज जारी है.
Jaisalmer,Pokaran: जैसलमेर जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र के फलसूण्ड क्षेत्र के सुभाषनगर गांव में स्थित राजकीय विद्यालय के सामने शनिवार देर शाम दो मोटरसाइकिलों की हुई आमने-सामने भिड़ंत में 1 युवक की मौत हो गई. जबकि 1 युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे जोधपुर रैफर किया गया है.
सुभाषनगर गांव में शनिवार देर शाम साढ़े 7 बजे सरकारी विद्यालय के सामने 2 मोटरसाइकिलों की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि दोनों मोटर साइकिलों के परखच्चे उड़ गए. मोटरसाइकिलों पर सवार राजगढ़ निवासी मनोहरसिंह (35) पुत्र सुमेरसिंह व धोलासर निवासी पोकरराम (20) पुत्र घेवरराम मेघवाल गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
उन्हें तत्काल फलसूण्ड के राजकीय अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने मनोहरसिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि पोकरराम को गंभीर हालत के कारण जोधपुर रैफर कर दिया. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही परिजनों को सूचना दी. परिजनों के आने के बाद रविवार को सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
रिपोर्टर-शंकरदान
ये भी पढ़ें- बांसवाड़ाः BJP के OBC मोर्चा अध्यक्ष बेटे सहित हुए गिरफ्तार,अपहरण और मारपीट के मामले में हुआ है ये एक्शन