पोकरणः एम एस बिट्टा ने बाबा रामदेव की समाधि के किये दर्शन, श्रद्धालुओं से मुलाकात की
जैसलमेर के रामदेवरा में 29 अगस्त से आयोजित हुए बाब रामदेव के मेले में अखिल भारतीय आंतकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एम एस बिट्टा मंगलवार को रामदेवरा पहुंचे. 29 अगस्त से शुरू हुए इस मेले में उन्होंने विश्वविख्यात बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किये.
Pokran: जैसलमेर के रामदेवरा में 29 अगस्त से आयोजित हुए बाब रामदेव के मेले में अखिल भारतीय आंतकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष एम एस बिट्टा मंगलवार को रामदेवरा पहुंचे. 29 अगस्त से शुरू हुए इस मेले में उन्होंने विश्वविख्यात बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किये.
बिट्टा ने बाबा की समाधि पर प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना की और देश में खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर बिट्टा को मंदिर के मुख्य पुजारी ने विधिपूर्वक पूजा अर्चना करवाई और बाबा रामदेव जी की समाधि की तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया. इसके बाद बिट्टा ने पवित्र रामसरोवर तालाब का भृमण किया और समाधि परिसर में श्रद्धालुओं से मुलाकात की.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव जी लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के देव है. हमारा देश सुरक्षित रहे, सीमाएं सुरक्षित रहे और जवान सुरक्षित रहे, इसके लिए सबको मिलकर प्रयास करने चाहिए. इस दौरान उन्होंने बाबा रामदेव समाधि समिति के सदस्यों से भी मुलाकात की.
ये भी पढ़ें- देश में युवाओं में नौकरी की चाहत बढ़ी, नौकरियां महज 7%, जबकि 93% लोग जुड़ें स्वरोजगार से - चंदेल
अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें