जैसलमेर में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जन-जागरुकता रैली आयोजित
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जैसलमेर चिकित्सा विभाग द्वारा तम्बाकू से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के संबंध में प्रभावी जनजागरुकता, वातावरण निर्माण एवं व्यापक प्रचार के लिए जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया.
Jaisalmer: विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जैसलमेर चिकित्सा विभाग द्वारा तम्बाकू से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के संबंध में प्रभावी जनजागरुकता, वातावरण निर्माण एवं व्यापक प्रचार के लिए जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया. तम्बाकू नियंत्रण जागरुकता रैली को जैसलमेर जिला कलेक्टर डॉ प्रतिभा सिंह व राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल ने स्वास्थ्य भवन परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.
जागरुकता रैली स्वास्थ्य भवन जैसलमेर से रवाना होकर डेडानसर रोड, अचलवंषी कॉलोनी, गीता आश्रम चोराहा, हनुमान चोराहा होती हुई श्री जवाहिर चिकित्सालय पहुंची. रैली में एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र की प्रषिक्षणार्थी एएनएम ने अपने हाथ में तख्तियों पर लिखे नारों एक दो एक दो सिगरेट, तम्बाकू छोड दो, तम्बाकू छोड़ो, स्वस्थ रहो, तम्बाकू नियंत्रण का एक ही नारा, जैसलमेर तम्बाकू मुक्त बने सारा, चाहो हो जीवन सुखदायी, के माध्यम से तम्बाकू नियंत्रण जागरुकता व तम्बाकू के होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों का संदेष दिया. आयोजित रैली में एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र की प्रषिक्षणार्थी एएनएम व आशा सहयोगिनीयों ने तम्बाकू नियंत्रण एवं तम्बाकू के होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में संदेश दिया.
श्री जवाहिर चिकित्सालय परिसर में जिला कलक्टर ने दिलाई शपथ
श्री जवाहिर चिकित्सालय परिसर में जागरुकता रैली समापन के अवसर पर जैसलमेर जिला कलक्टर डॉ प्रतिभा सिंह ने उपस्थित लोगों को तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई तथा तम्बाकू के होने वाले हानिकारक दुष्प्रभावों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की बात कही.
जागरुकता रैली समापन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कुणाल साहू, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ जे.आर.पंवार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ एम.डी सोनी, पीओ एमएण्डई आरएसएसीएस अमित भार्गव, जिला सलाहकार एनटीसीपी विक्रम सिंह, जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी कर्मचारी, निजी चिकित्सालयों के चिकित्सक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्मिक, चिकित्सा विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे.
Report- Shankar Dan