Jaisalmer GK : आप जैसलमेर से है. या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है. तो ये 20 सवाल बताएंगे कि आप जैसलमेर के बारे में कितना जातने है. पश्चिमी राजस्थान का ये जिला अपने ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विरासत को संजोए. मौजूदा वक्त में भी दुनिया में पर्यटन नक्शे पर अलग पहचान रखता है. जैसलमेर से जुड़े इन सवालों के सही जवाब आखिर में दिए हुए है. सवाल जैसलमेर के भूगोल के साथ साथ जैसलमेर के इतिहास और वर्तमान से जुड़े हुए है. 20 सवालों के जवाब देने के बाद आखिर में दी गई सही जवाबों की सूची से मिलान जरुर करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Q.1- जैसलमेर का क्षेत्रफल कितना है ?


(A) 36,401 किमी²
(B) 38,401 किमी²
(C) 37,366 किमी²
(D) 34,468 किमी²


Q.2- जैसलमेर जिला राजस्थान के किस संभाग में आता है ?


(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर


Q.3- 2011 की जनगणना के अनुसार जैसलमेर की जनसंख्या कितनी है ?


(A) 6,72,008
(B) 5,67,395
(C) 7,84,568
(D) 9,85,546


Q.4- राव जैसल ने जैसलमेर की स्थापना कब की थी 


(A) 1286 ई.
(B) 1368 ई.
(C) 1470 ई.
(D) 1178 ई.


Q.5- जैसलमेर की स्थापना करने वाले राव जैसल किस राजवंश से संबंधित थे ?


(A) भाटी
(B) राठौड़
(C) चौहान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


Q.6- जैसलमेर की प्राचीन राजधानी कहां थी ?


(A) तनोट
(B) चांधन
(C) लोद्रवा
(D) पोकरण


Q.7- गड़ीसर झील का निर्माण कब कराया गया


(A) 1286 ई.
(B) 1367 ई.
(C) 1178 ई.
(D) 1470 ई.


Q.8- गड़ीसर झील को किसने बनाया ?


(A) राव जैसल
(B) रावल गड़सी सिंह
(C) महारावल जवाहरसिंह
(D) महारावल बैरीशाल


Q.9- जैसलमेर बेसिन में प्राकृतिक गैस की खोज कब हुई 


(A) 1855
(B) 1955
(C) 1888
(D) 1988


Q.10- जैसलमेर जिले में कितनी विधानसभाएं है ?


(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1


Q.11- निम्न में से किस नदी का संबंध जैसलमेर जिले से है ?


(A) लूणी
(B) सूकड़ी
(C) कांकनी
(D) बांडी


Q.12- वुड फॉसिल्स पार्क जैसलमेर के किस गांव में स्थित है


(A) झलारिया
(B) आकल
(C) झाबरा
(D) ऊजलां


Q.13- जैसलमेर का प्रथम साका किस शासक के समय हुआ 


(A) रावल मूलराज प्रथम
(B) रावल जैतसिंह
(C) रावल लूणकरण
(D) महारावल बैरीशाल


Q.14- बीकानेर शासक लूणकरण ने जैसलमेर पर आक्रमण किनके शासनकाल में किया था 


(A) महारावल बैरीशाल
(B) रावल लूणकरण
(C) रावल जैतसिंह
(D) रावल मूलराज प्रथम


Q.15- जोधपुर राजा मालदेव के साथ जिस उमादे का विवाह हुआ थआ वो जैसलमेर के किस शासक की बेटी थी ?


(A) महारावल बैरीशाल
(B) राव जैसल
(C) तनुराव भाटी
(D) रावल लूणकरण


Q.16- जैसलमेर के किस शासक ने रतनू शिवदान को 'कविराजा' की उपाधि दी थी.


(A) रावल जैतसिंह
(B) रावल दूदा
(C) महारावल बैरीशाल
(D) रावल लक्ष्मणसिंह


Q.17- पश्चिमी राजस्थान में मरु उद्यान को राष्ट्रीय उद्यान कब घोषित किया गया ?


(A) 4 अगस्त 1980
(B) 26 जनवरी 1999
(C) 15 अगस्त 2005
(D) 4 सितंबर 2014


Q.18- जैसलमेर की चौड़ाई कितनी है


(A) 150 किमी.
(B) 270 किमी.
(C) 328 किमी.
(D) 464 किमी.


Q.19- जैसलमेर की लंबाई कितनी है 


(A)  210 किमी.
(B)  314 किमी.
(C)  288 किमी.
(D)  186 किमी.


Q.20- जैससलमेर की पाकिस्तान के साथ कितनी सीमा लगती है 


(A) 464 किमी.
(B) 370 किमी.
(C) 186 किमी.
(D) 555 किमी.


सही उत्तर-


1-B, 2-C, 3-A, 4-D, 5-A, 6-C, 7-B, 8-B,9-D, 10-A, 11-C, 12-B, 13-A, 14-C, 15-D, 16-C, 17-A,18-B, 19-D, 20-A


कुछ अन्य जानकारियां


जैसलमेर के वर्तमान कलेक्टर टीना डाबी है. जैसलमेर की दो विधानसभाओं में जैसलमेर विधानसभा से रूपाराम धनदे विधायक है. तो वहीं पोकरण विधानसभा से सालेह मोहम्मद विधायक है. सालेह मोहम्मद राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री भी है. जैसलमेर जिले का आधा हिस्सा बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के साथ है. तो अन्य हिस्सा जोधपुर लोकसभा का हिस्सा है. जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. तो वहीं पोकरण विधानसभा क्षेत्र जोधपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. जोधपुर से वर्तमान सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत है. जो केंद्र सरकार में जलशक्ति मंत्री भी है. बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी है. जो नरेंद्र मोदी सरकार में कृषि राज्य मंत्री है.


जैसलमेर के अन्य अपडेट के लिए यहां क्लिक करें