Rajasthan Weather Update Today: पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही गर्मी तीखे तेवर दिखाने लगी है. सुबह से ही तेज धूप लोगों को बेहाल कर रही है. दोपहर में आसमान से आग उगलने वाली गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी दोपहर में सड़कें भट्टी की तरह तपने लगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोग गर्मी से बचने के लिए घरों में ही दुबके रहे. कल रविवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं आज गर्म हवाएं भी चली. हालांकि कल के तापमान मे गिरावट हुई है परन्तु गर्म हवाएं जारी है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में 7 डिग्री की गिरावट हुई थी. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली थी, लेकिन अब धीरे धीरे तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है. जिससे गर्मी का असर बढ़ने लगा है.


ये भी पढ़ें- Mausam update: नौतपा शुरू, आसमान से बरस रही आग, राजस्थान में पारा 45 के हुआ पार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो आगामी 23 मई से 25 तक कही क्षेत्रों मे धूलभरी आंधी चलने व कही हल्की बारिश की संभावना जताई है. इससे एक बार फिर गर्मी से राहत मिलने की आस जगी है. कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि मध्य पाकिस्तान व पंजाब पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, इसके साथ ही दक्षिण पाकिस्तान व इससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से 23 मई से धूल भरी आंधियां चलेगी व कुछ भागों में मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश होगी. वही तापमान मे कुछ गिरावट होगी .