Pokaran: जैसलमेर के लाठी थाना क्षेत्र के भादरिया फांटा पर सड़क पार कर रहे एक शिक्षक को स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी. हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्कॉर्पियो चालक द्वारा ही मानवता का परिचय देते हुए तुरंत पोकरण चिकित्सालय लाकर भर्ती किया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जोधपुर रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद लाठी पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक का बयान लेने के बाद आगे कार्रवाई शुरू की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- कोटा: नर्सिंग छात्र अपहरण के 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


जानकारी के अनुसार लाठी क्षेत्र के भादरिया गांव निवासी शिक्षक जोगराजसिंह पुत्र मगसिंह एक निजी बस में फलोदी से भादरिया फांटा उतरे. बस से उतरने के बाद सड़क को पार कर भादरिया गांव की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान स्कॉर्पियो ने जोगराजसिंह को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के दौरान स्कॉर्पियो चालक ने मानवता का परिचय देते हुए घायल को तुरंत पोकरण के उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायल शिक्षक का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया और शिक्षक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतरीन उपचार के लिए उसे जोधपुर रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद भादरिया सरपंच प्रेमसिंह भाटी और लाठी पुलिस पोकरण चिकित्सालय पहुंची. जहां पर‌‌ पुलिस ने घायल शिक्षक‌ का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की.