Sidharth Kiara Wedding: कियारा और सिद्धार्थ की शादी का का फंक्शन्स आज है. ऐसे में पैलेस की सुरक्षा को और भी बढ़ा दिया गया है.आज की हल्दी की रस्म भी होगी. 8 फरवरी को होटल से चेकआउट कर लिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि बी टाउन के सिजलिंग कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज यानी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.  दोनों राजस्थान के जैसलमैर में स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेंगे. कियारा आडवाणी शादी के लिए जैसलमेर पहुंच गई हैं. सूर्यगढ़ पैलेस किसी किले से कम नहीं है. 


ये कई बड़ी शादियों का गवाह बन चुका है. राजसी शान और शौकत के लिए मशहूर इस पैलेस के बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड के सितारें भी कायल है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद भी सूर्यगढ़ पैलेस में हुई एक शादी में शामिल हो चुके हैं. 65 एकड़ में फैले इस पैलेस में एक दिन बिताने के लिए आपको हजारों रुपए खर्च करने होंगे. 


सूर्यगढ़ पैलेस जैसलमेर शहर से 18 किलोमीटर दूर रेगिस्तान में स्थित है. सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace Jaisalmer) दिसंबर 2010 में बनकर तैयार हुआ था. होटल के लिए जैसलमेर के पीले पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है. होटल में 83 लग्जरी गेस्ट रूम के अलावा स्विमिंग पूल, गार्डन और गेस्ट रूम जैसी सुविधाएं मौजूद है.