जैसलमेर में फिर दिखा Lawrence Bishnoi गैंग का आतंक, मांगी फिरौती, खौफ में होटल मालिक और टीचर
Terror of Lawrence Bishnoi gang: राजस्थान के जैसलमेर में लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गों ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है. ये गैंग परमाणु नगरी पोकरण के एक होटल संचालक व शिक्षक को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है.
Terror of Lawrence Bishnoi gang in Jaisalmer: राजस्थान मे इन दिनों लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गों ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है. ये गैंग जहां पहले बड़े नेताओं और उद्योगपतियों को अपना शिकार बना रही थी. वहीं अब उन्होंने परमाणु नगरी पोकरण के एक होटल संचालक व शिक्षक को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है.
ऐसे में क्षेत्र के लोगों में हड़कंप सा मच गया है. जिसमे एक होटल संचालक आसकरण गोयल से भी इसी लारेंस विश्नोई गैंग के काला जठेली ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी है और वही फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है.
जिसके बाद पीड़ित आसकरण गोयल ने मीडिया के सामने आकर बताया है कि उन्होंने इस मामले में 24 जुलाई को पोकरण थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं काला जेठली द्वारा उन्हें अलग-अलग नंबरों से अभी भी कॉल आ रहे हैं रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद भी आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है. ऐसे में वाशिंदों में भय का माहौल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.