Jaisalmer News: राजस्थान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर में  3 से 5 फरवरी तक डेजर्ट फेस्टिवल मनाया जाएगा, जिसको लेकर कलेक्टर टीना डाबी ने सभी अधिकारियों को तीन दिन के लिए एक आदेश जारी कर उनकी जिम्मेदारी सौंप दी हैं. टीना डाबी ने कहा कि सभी अपनी ड्यूटी में सौंपी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाए और इस मेले के आयोजन को सफल बनाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, डेजर्ट फेस्टिवल के चलते एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसकी ड्यूटी नायब तहसीलदार चुनाव शाखा को दी गई है. इससे मेले के बारे में और किसी भी अन्य चीजों की जानकरी लोगों को मिल सके. कलेक्टर के आदेश देते हुए कहा कि सभी अपने काम की रिपोर्ट समय पर पेश करें. कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के जॉइंट कोलोब्रेशन में मनाए जाने वाले डेजर्ट फेस्टिवल के तहत सभी अधिकारियों को उनकी ड्यूटी सौंप दी गई है. 


फेस्टिवल के पहले दिन होने वाले कार्यक्रम 
फरवरी महीने की 3 तारीक से मरू महोत्सव के चलते जैसलमेर दुर्ग से शहीद पूनम सिंह स्टेडियम तक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सचिव नगर विकास न्यास, तहसीलदार जैसलमेर और पुलिस विभाग को ड्यूटी दी गई है. इसके अलावा 3 फरवरी को मरू महोत्सव के उद्घाटन और पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले प्रोग्रामों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर को जिम्मेदारी सौंपी गई है. 


4 फरवरी को होने वाले प्रोग्राम 
4 फरवरी को मरू मेले के तहत आयोजित सुबह गड़ीसर लेक में संगीत व्यवस्था को लेकर पर्यटन विभाग को ड्यूटी दी गई है. वहीं, इस दिन डेडानसर मैदान में आयोजित होने वाले प्रोग्रामों और पूनम सिंह स्टेडियम में स्पीकर, टेन्ट, साउंड की सभी व्यवस्थाओं को देखने की जिम्मेदारी आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर को दी गई है और खुहडी में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यवस्था की जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी. 


 5 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम 
डेजर्ट फेस्टिवल के तीसरे दिन यानि 5 फरवरी को कुलधरा व खाभा में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की बैठक व्यवस्था और सांय सम सेंड ड्युन्स पर आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों की व्यवस्था देखने के लिए पर्यटन विभाग एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति सम को ड्यूटी सौंपी गई. 


सभी अधिकारी निभाई अपनी ड्यूटी
जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने अधिकारियों को अपनी ड्यूटी देने के साथ उससे निभाने के आदेश भी दिए. उन्होंने कहा कि डेजर्ट फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए हम सभी को मिलकर अपना काम करना होगा ताकि इस मेले के आयोजन को सफल बनाया जा सके और मेले में आने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो.