Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर की गड़ीसर लेक पर दिवाली के दिन जिला प्रशासन ने दीप माला के कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कलेक्टर टीना डाबी भी मौजूद रही. टीना डाबी ने दिए जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में देसी-विदेशी लोगों ने हिस्सा लिया. टीना डाबी ने अपने हाथों से दिया जलाकर दीप माला कार्यक्रम की शुरुआत की. सैंकड़ों दीयों से गड़ीसर लेक जगमगा उठी. 



बता दें कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की पहल से गड़ीसर लेक पर दिवाली की शाम को दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस दौरान जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव और कलेक्टर टीना डाबी ने दिए जलाकर उत्सव का आगाज किया. 



इस दौरान कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. साथ ही यूआईटी सचिव सुनीता चौधरी और तहसीलदार निर्भाराम कोडेचा सहित सैलानियों ने अपने हाथों से दिए जलाकर दीवाली पर्व का भरपूर आनंद उठाया. इस दौरान जैसलमेर के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ और यहां के कलाकारों ने शानदार शानदार से लोगों का दिल जीता.