Jaisalmer News: पर्यटन नगरी जैसलमेर में इन दिनों सैलानियों की बहार आई हुई है. धोरों में धूम देखने को मिल रही है. क्रिसमस पर शहर की होटलों पर धमाल रहा और बाहर से आए देशी-विदेश सैलानी क्रिसमस पर झूमें. जैसलमेर में इन दिनों बड़ी तादाद में सैलानी आए हुए हैं और शाम को क्रिसमस पर कई आयोजन हुए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिसमस को लेकर शहर के पर्यटन व्यवसायियों ने खास इंतजाम किए थे. होटलों रेस्टोरेंटों को आकर्षक रूप से सजाया गया. कल शाम लगभग हर होटल में तरह-तरह के आयोजन हुए और इसके लिए पर्यटन व्यवसायियों ने खास इंतजाम किए. 


होटल संचालकों ने अपने-अपने होटल्स को आकर्षक रूप से सजाया गया. देर रात होटल मेरीयट मे आयोजत क्रिसमस पार्टी मे राजस्थानी लोक संगीत बॉलीवुड म्यूजिक पर देशी-विदेशी सैलानी थिरकते नजर आए. 


वहीं, कई सैलानी सांता क्लोज बन बच्चों को गिफ्ट बांटते नजर आए. क्रिसमस को धूमधाम से मनाने के लिए जैसलमेर की होटल मेरीयट को दुल्हन की तरह सजाई गई. होटल में भव्य सजावट की गई. वहीं, थीम डिनर की भी व्यवस्था रखी गई. साथ ही, गाला डिनर व पारंपरिक डांस भी हुआ. 


सीजन में जैसलमेर शहर में आने वाले सैलानियों को देश-विदेश के तरह-तरह के फूड उपलब्ध होंगे. खासतौर पर इटालियन, चाइनीज, राजस्थानी के साथ-साथ हर जगह के व्यंजन बनाने वाले कुक जैसलमेर बुलाए गए. 


होटल व रिसोर्ट संचालकों द्वारा इन्हें विशेष रूप से यहां बुलाया गया है, ताकि इन दिनों में होने वाली पार्टियों में विभिन्न प्रकार के व्यंजन सैलानियों को परोसे जा सकें. शहर की होटलें क्रिसमस थीम पर सजी हुई दिखी. होटलों में क्रिसमस को देखते हुए भव्य सजावट की गई है.