Pokhran: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभर में चलाए जा रहे घर-घर तिरंगा अभियान तहत आज परमाणु नगरी पोकरण में सीमा सुरक्षा बल 87वीं बटालियन की ओर से परमाणु नगरी शहर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. जहां शहर भर में स्वागत किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बटालियन के समादेष्टा रणवीरसिंह ने जानकारी देते बताया कि अमृत महोत्सव के अंतर्गत आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा, जिसको लेकर सीमा सुरक्षा बल की ओर से कस्बे में एक रैली निकालकर जनजागरण किया गया. तिरंगा रैली शहर के रेड फोर्ट से रवाना हुई और गांधी चौक, फोर्ट रोड, सुभाष चौक, स्टेशन रोड, जयनारायण व्यास सर्किल, अंबेडकर सर्किल से होते हुए गुरुद्वारा तक पहुंची. 


यह भी पढ़ें - आखिर क्यों कहा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कि नौ महीने में तो बच्चा भी पैदा हो जाता है ?


इस दौरान बीएसएफ के जवानों की ओर से राष्ट्रीय स्मारकों पर तिरंगा फहराया और शहर में लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरित किया गया. इस दौरान बीएसएफ के अधिकारी और जवान ऊंटों, वाहनों पर सवार होकर और पैदल तिरंगा लेकर रैली में शरीक होकर आमजन से भी घर-घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया है.


Reporter: Shankar Dan        


जैसलमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


क्यों IAS टीना डाबी इंस्टा पर कह रही 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर'? वायरल हुई कुछ खास फोटोज


Aaj Ka Rashifal : आज शुक्रवार को मेष को मिलेगा सरप्राइज, कन्या को मिल सकता है नया साथी


8 अगस्त को है पुत्रदा एकादशी, नि:संतान दंपति इस तरह करें पूजा, मिलेगी संतान