बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
ओवरलोड के चलते क्षेत्र के नलकूपों पर कम वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है. कम वोल्टेज के चलते नलकूपों की मोटर भी नहीं चल पा रही है.
Pokaran: जैसलमेर के लाठी-क्षेत्र के केरालिया गांव सहित आसपास के नलकूपों पर अघोषित बिजली कटौती व कम वोल्टेज की समस्या को लेकर लेकर समाधान नहीं होने पर शनिवार को गुस्साए किसानों व ग्रामीणों ने केरालिया डिस्कॉम कार्यालय का घेराव कियातथा विरोध प्रदर्शन कर डिस्कॉम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी.
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमसिंह भाटी ने बताया कि केरालिया डिस्कॉम से केरालिया गांव के घरेलू कनेक्शन सहित आसपास के सैकड़ों की तादाद में नलकूप जुड़े हुए हैं. यहां पर पिछले लंबे समय से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. एक बार बिजली कटौती होने के बाद कई घंटों तक पुनः सुचारू नहीं की जाती है. ऐसे में भीषण गर्मी के मौसम में जहां ग्रामीणों को भारी परेशानियों से सामना करना पड़ रहा है तो वहीं बिजली से चलने वाले उपकरण भी बंद होने के चलते ग्रामीणों के कामकाज भी ठप हो जाते हैं. ऐसे में ग्रामीण आहत हो रहे हैं.
ओवरलोड से नहीं चल रहे हैं नलकूप
किसान नेता प्रयागसिंह भाटी ने बताया कि केरालिया डिस्कॉम कार्यालय से डेढ़ वर्ष पूर्व गांव के पास स्थित अदानी ग्रीन एनर्जी सोलर प्लांट की ओर से सोलर ऊर्जा प्लाट में बिजली आपूर्ति के लिए कनेक्शन लिया था.
भी पढ़ें- प्रधान पति व पटवारी के बीच अभद्रता का ऑडियो वायरल, धरने पर बैठे पटवारी
जिसके चलते क्षेत्र के नलकूपों पर कम वोल्टेज की समस्या उत्पन्न होने लग गई. जिसका किसानों द्वारा विरोध जताने पर डिस्कॉम के उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया गया था कि डिस्कॉम कार्यालय पर अधिक पावर का ट्रांसमीटर लगाया जाएगा. जिससे वोल्टेज की समस्या नहीं होगी लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी आज तक डिस्कॉम की ओर से अधिक पावर का ट्रांसमीटर नहीं लगाया है. ऐसे में ओवरलोड के चलते क्षेत्र के नलकूपों पर कम वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है. कम वोल्टेज के चलते नलकूपों की मोटर भी नहीं चल पा रही है. ऐसे में पानी के अभाव में किसानों की फसलें भी नष्ट हो रही हैं.
उग्र आंदोलन कि दी चेतावनी
किसानों द्वारा डिस्कॉम कार्यालय पर अधिक पावर का ट्रांसमीटर लगाने तथा क्षेत्र में अघोषित कटौती नहीं करने की की मांग पिछले लम्बे समय से की जा रही है. बावजूद इसके उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. इससे गुस्साए किसान व ग्रामीण शनिवार को केरालिया डिस्कॉम कार्यालय पहुंचे. जहां डिस्कॉम परिसर में खड़े रहकर एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया तथा डिस्कॉम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने बताया कि सात दिन के अंदर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी डिस्कॉम प्रशासन की होगी.
Report-Shankar Dan
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें