Bhinmal: खबर जालोर ज़िले के भीनमाल थाना क्षेत्र से है, जहां पर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DSP सीमा चोपड़ा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 13 सितंबर को नाबालिग अपने गांव से निम्बावास के लिए रामाराम बंजारा की टैक्सी से रवाना हुई थी. इस दौरान पादरा गांव में टैक्सी ड्राइवर ने दूसरी सवारियां उतार दीं और सिर्फ नाबालिग को ही टैक्सी में रखा. 


यह भी पढे़ं- sanchore: जलती हुई वस्तु फेंककर बदमाशों ने दुकान में लगाई आग, सामान हुआ जलकर राख


 


इस दौरान पादरा से लेकर भीनमाल तक टैक्सी ड्राइवर ने नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें की और भीनमाल पहुंचने के बाद नाबालिग ने उसे निंबावास छोड़ने के लिए कहा लेकिन नाबालिग को टैक्सी ड्राइवर खाना खिलाने के लिए महावीर चौराहा स्थित ढाबे पर लेकर आया था. इसी दौरान ढाबा संचालक पारसमल सैन की टैक्सी ड्राइवर से पहचान हो गई और दोनों आरोपी उसे एक होटल में लेके गए. इसके बाद आरोपियों ने मिलकर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.


जानकारी के मुताबिक़, नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद सवेरे आरोपियों ने नाबालिग को निंबावास गांव की झाड़ियों में छोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए DSP सीमा चोपड़ा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. अनुसंधान वृत्ताधिकारी वृत्त भीनमाल के नेतृत्व में थानाधिकारी भीनमाल लक्ष्मण सिंह चंपावत मय जाब्ता द्वारा पीड़िता को सरहद निम्बावास से दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर परिजनों को सुपुर्द किया गया. अनुसंधान के दौरान पीड़िता द्वारा दो आरोपियों द्वारा भीनमाल में एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म करना बताने पर पुलिस टीम द्वारा सतत प्रयास कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटनास्थल एवं आरोपियों का पता लगाया. आरोपी टैक्सी ड्राइवर रामाराम पुत्र रमेश कुमार बंजारा निवासी जगजीवन राम कॉलोनी भीनमाल और ढाबा चालक पारसमल पुत्र आईदानराम सैन निवासी दासपा रोड भीनमाल को गिरफ्तार कर लिया. धारा 363, 376 डी भादस व 3 / 4, 16/17 पॉक्सों एक्ट एवं 84 जेजे एक्ट में मुक़दमा दर्ज किया गया.


ये रहे कार्रवाई में शामिल
उक्त मामले में कार्यवाही करने में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह, उप निरीक्षक भैरूसिंह, हैडकानि भूराराम, मोहनलाल, कॉन्स्टेबल मदनलाल, लक्ष्मणसिह, दिनेश कुमार, भरत कुमार, शिवकरण राकेश कुमार शामिल रहे.


Reporter- Dungar Singh