भीनमाल में प्रशासन की अपील, लम्पी स्किन संक्रमित गोवंश को तुरंत आइसोलेट करें पशुपालक
प्रशासन ने बताया कि इस वायरस जनित बीमारी को फैलने से रोकने के लिए पूरी क्षमता के साथ प्रयास किए जा रहे हैं
Bhinmal : राजस्थान के जालोर जिले में गौवंशो में लम्पी वायरस आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. गोशालाओं में जाकर गोवंश की जांच की जा रही है. ऐसे में पशुधन को बचाने के लिए भामाशाह भी मददगार बन रहे हैं. दरअसल भीनमाल के भामाशाह भवसिंह पुत्र चिमनसिंह भोमिया राजपूत की ओर से 25000 ग्लव्स उपखंड अधिकारी जवाहराराम चौधरी को सुपुर्द किए गया.
गौशालों में गायों के उपचार करने में ये ग्लव्स काम आएंगे. साथ ही क्षेत्र के भामाशाहों को मदद के लिए प्रेरित किया है. प्रशासन ने बताया कि इस वायरस जनित बीमारी को फैलने से रोकने के लिए पूरी क्षमता के साथ प्रयास किए जा रहे हैं. जो पशु इससे सक्रंमित हो गए हैं, उन्हें स्वस्थ पशुओं से अलग रखें और स्वस्थ पशुओं का उपचार कराएं.
इस दौरान प्रधान किरण भारतीय, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष पुखराज विश्नोई, उपप्रधान मीठुसिह भोमिया राजपूत, सर्जनसिह भोमिया राजपूत, भरतसिंह भोजाणी, बाबुलनाथ गुन्दाऊ, भारताराम देवासी, एडवोकेट पृथ्वीसिंह बागोड़ा, ओमप्रकाश तेतरवाल, धेवरराम गोदारा, जीवाराम परमार, भरत कुमार रोहिन समेत कई जने मौजूद रहे.
रिपोर्टर- डूंगर सिंह
जालोर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें : रंजीता कोली मेरी छोटी बहन, लेकिन बचपना छोड़े सांसद, क्यों बिना बताए रात को रुट चेंज किया - विश्वेंद्र सिंह