Bhinmal: वकील आत्महत्या मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जालोर जिले के भीनमाल में भी घड़साना में एडवोकेट के पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या के मामले में वकीलों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
Bhinmal: जालोर जिले के भीनमाल में भी घड़साना में एडवोकेट के पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या के मामले में वकीलों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ऐसे में हादसे के बाद से ही वकीलों ने राजस्थान सरकार से दोषी पुलिसकर्मियों और उच्चाधिकारियों को बर्खास्त कर गिरफ्तार करने और मृतक वकील के परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे है.
अब वकीलों ने कार्रवाई की मांग लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम जवाहर चौधरी को ज्ञापन सौंप पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय देने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. ज्ञापन में बताया गया कि एडवोकेट विजय सिंह झोरड़ ने 31 मार्च 2022 को जन सहयोग से घड़साना जोन में बढ़ रहे नशे के विरुद्ध अभियान चलाया था.
जिस कारण पुलिस थाना घड़साना के अधिकारी विजय सिंह के साथ रंजिश रखने लग गए और नशे के विरुद्ध छेड़ी गई मुहिम को बंद करने का दबाव बनाने लगे. जिसको लेकर 18 अप्रैल को अधिवक्ता विजय को पुलिस द्वारा जबरदस्ती पुलिस थाने में ले जाकर मारपीट की. जिसके बाद परेशान होकर एडवोकेट विजय ने आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें - कांग्रेस विधायक और मंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के बयान पर आमने सामने
वकीलों का कहना है कि वकील को मजबूरन आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा. घड़साना वकील आत्महत्याओं के केस की न्यायिक जांच होनी चाहिए. वकील समाज का सबसे प्रतिष्ठित, जागरुक और चिन्तनशील वर्ग का व्यक्ति होता है. वहीं भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में पुलिस से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करेगा, तो आम आदमी का क्या होगा.
पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिले और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान अभिभाषक संघ के अध्यक्ष मदनसिंह राव, सचिव रूस्तम खान, वरिष्ठ अधिवक्ता बस्तीमल खत्री, गोपाललाल नागर, रघुनाथ विश्नोई, मोहनलाल विश्नोई, नन्दपालसिंह देवड़ा, दिनेश खंडेलवाल, अशोकसिंह ओपावत, गोदाराम काबावत सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे.
Reporter: Dungar Singh
जालोर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
कांग्रेस विधायक और मंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के बयान पर आमने सामने
Ganesh Chaturthi 2022: गणपति प्रतिमा लाते समय रखें अपनी राशि का ध्यान, होगी रुपयों की बारिश
Aaj Ka Rashifal : आज बुधवार को गणेश जी मिथुन,मकर और कुंभ को देंगे खुशियां, जानें आपकी राशि का हाल