भीनमाल: प्रतिनिधियों क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का हुआ आयोजन, 70 लोगों ने लिया भाग
ग्राम पंचायत सभागार बागोड़ा में पंचायत जन प्रतिनिधियो का क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. 38 गांवो के 70 जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
Bhinmal: जालौर जिले के बागोड़ा में यूरोपियन यूनियन के वित्तीय सहयोग से उन्नति विकास शिक्षण संगठन बागोड़ा द्वारा मरुधरा में जल स्वावलंबन कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सभागार बागोड़ा में पंचायत जन प्रतिनिधियो का क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम अधिकारी तोलाराम चौहान ने कहा की पंचायत जन प्रतिनिधि जनता के अभिभावक है, जिनको ग्राम पंचायत के पास उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करके आर्थिक एवम् सामाजिक न्याय के लिए कार्य करना होगा. ग्राम पंचायत गांव की सरकार है, जिनको जनता की भलाई के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) प्लान समुदाय की भागीदारी से बनाकर देना जन प्रतिनिधि का दायित्व है, जिससे गांव का समेकित विकास हो सकेगा.
प्रशिक्षण में GPDP प्लान बनाने का तरीका, 15वें वित आयोग मे होने वाले कार्य, जन सूचना पोर्टल का उपयोग, जल स्रोतों के प्रबंधन तथा विकास कार्य करवाने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया. अपने गांव में नाड़ी और तालाब का विकास कार्य करवा कर शामलात को बचाया जा सकता है. प्रशिक्षण में कालूराम सरपंच बिजलियां, सुकी कंवर सरपंच बागोड़ा, पारस देवी सरपंच चैनपुरा, मदन सिंह चौहान बागोड़ा ने प्रशिक्षण में विचार व्यक्त किए.
सभी वार्ड पंचों ने कहा कि गांव में जाकर वार्ड सभाकर का वार्ड का प्लान बनाने और 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभा को कारगर बनाने का निर्णय लिया. प्रशिक्षण में दाड़मीदेवी, दपादेवी, बसंतीदेवी,ममतादेवी, सूरज, गीगी देवी, मांगी देवी, अंतरी देवी, तगी देवी, गीता देवी, लक्ष्मी देवी, सुबटी देवी, छगना राम सोलंकी, जगदीश कुमार गर्ग और सवाराम सहित 38 गांवो के 70 जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
प्रशिक्षण का सफल संचालन कार्यक्रम सहायक हिमताराम मेहरा ने किया. प्रशिक्षण के अंत में कार्यकर्ता मंगलाराम मेघवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
Reporter- Dungar Singh