किसानों से विकास अधिकारी बोले- पीएम सम्मान किसान निधि के लिए E-kyc जरूरी
राजीव गांधी सेवा केंद्र नया नारणावास में शुक्रवार को किसानों की बैठक जालोर विकास अधिकारी सावला राम चौधरी , नारणावास सरपंच जशोदा कंवर , ग्राम विकास अधिकारी लच्छा राम प्रजापत , रूप सिंह राठौड़ नारणावास आदि की मौजूदगी में अयोजित हुई.
जालोर: राजीव गांधी सेवा केंद्र नया नारणावास में शुक्रवार को किसानों की बैठक जालोर विकास अधिकारी सावला राम चौधरी , नारणावास सरपंच जशोदा कंवर , ग्राम विकास अधिकारी लच्छा राम प्रजापत , रूप सिंह राठौड़ नारणावास आदि की मौजूदगी में अयोजित हुई. जालोर विकास अधिकारी सावला राम चौधरी ने पीएम सम्मान किसान निधि के लिए इकेवाईसी व फसली बीमा करवाने के लिए किसानों को प्रेरित किया.
ईमित्र सेंटर पर जाकर करा लें ईकेवाइसी
जालोर बीडीओ सावला राम चौधरी ने कहा कि पीएम सम्मान किसान निधि के तहत किसानों को एक निश्चित राशि जारी की जाती है. इस वर्ष राशि जारी करने की प्राथमिक शर्त यह है की किसानों का 31 जुलाई 2022 तक ईकेवाईसी करवानी होगी. किसानों को अपने फोन से या नजदीकी ईमित्र पर जाकर थंब इंप्रेशन के माध्यम से ईकेवाईसी कराना जरूरी है, जिससे किसानों के खातों में समय पर पैसा जमा हो सके एवं योजना का फायदा मिल सके. जिन किसानों का पहले किसान सम्मान निधि का पैसा आ रहा था और अभी केवाईसी नहीं करवाएंगे तो उनका किसान सम्मान निधि का पैसा खाते में नही आ पाएगा.
नारणावास सरपंच जशोदा कंवर ने नारणावास पंचायत क्षेत्र के नारणावास, नया नारणावास व धवला के किसानों से इकेवाईसी करवाने आह्वान किया. रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने कहा कि नारणावास पंचायत क्षेत्र के लगभग 40% किसानों ने ही ईकेवाईसी करवाई है. बाकी किसानों ने ईकेवाईसी नहीं करवाई है वो भी 31 जुलाई 2022 तक इकेवाईसी करवा लें ताकि योजना का फायदा मिल सके.इस अवसर पर सरपंच जशोदा कंवर , रूप सिंह राठौड़ नारणावास , ग्राम विकास अधिकारी लच्छा राम प्रजापत , प्रेम प्रकाश गर्ग , रूप सिंह धवला , चतरा राम मेघवाल , सवाराम गर्ग , जेठा राम सरगरा , कुईया राम देवासी , सुरेश गर्ग , काला राम मीणा ,जोयता राम मेघवाल आदि मौजूद थे.
Reporter- Dungar Singh
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें