भीनमाल के गांव में हुआ ड्रोन फ्लाइंग सर्वे, सर्वेक्षण विभाग तैयार करेगा डिजिटल मैप
जालोर जिले के भीनमाल निकट भागलभीम गांव में आबादी भूमि का सरकार की स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन फ्लाइंग सर्वे किया गया.
Bhinmal: राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल निकट भागलभीम गांव में आबादी भूमि का सरकार की स्वामित्व योजना के तहत ड्रोन फ्लाइंग सर्वे किया गया. ड्रोन सर्वे के बाद सर्वेक्षण विभाग द्वारा आबादी क्षेत्र में डिजिटल मानचित्र तैयार कर ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया जाएगा. इस योजना से गांवों के मॉर्डन प्लान भी तैयार हो सकेगा.
बता दें कि स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण अर्थव्यवस्था और समाज पर दूरगामी प्रभावों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा इस योजना का क्रियान्यवन राजस्व विभाग और पंचायती राज विभाग के संयुक्त प्रयास से किया जाएगा.
विकास अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि गांवों में आबादी क्षेत्रों का सर्वेक्षण और मानचित्र का कार्यपूर्ण होने पर संबंधित ग्राम पंचायतों द्वारा गांव की आबादी भूमि के स्वामित्वधारियों को राजस्थान राज नियम 1996 के प्रावधानों के तहत कब्जे की आबादी भूमि का विधिक दस्तावेज (पट्टा-विलेख पत्र) दिया जाएगा. सर्वे के दौरान राजस्व विभाग और पंचायती राज विभाग के अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे.
Reporter: Dungar Singh
यह भी पढ़ें - भीनमाल मंडी में आयोजित होगा सेमिनार, खाद्य इकाई लगाने के लिए मिलेगा 90% तक लोन
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें