जालोर में `मेरा विद्यालय मेरा अभिमान` नवाचार कार्यक्रम के तहत बच्चों का नेत्र परीक्षण
जालौर में कार्यक्रम ‘‘मेरा विद्यालय, मेरा अभिमान’’ के तहत नो बैग डे के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. उसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा नवाचार कार्यक्रम के तहत नेत्र परीक्षण किया गया.
Jalore News: जिले में नवाचार कार्यक्रम ‘‘मेरा विद्यालय, मेरा अभिमान’’ के तहत जिले भर के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित दलों द्वारा छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया.
गौरतलब है कि विभागीय निर्देशानुसार नो बैग डे के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. उसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा नवाचार कार्यक्रम के तहत नेत्र परीक्षण किया गया.अभियान के तहत पूर्व में बच्चो की हिमोग्लोबिन जांच भी करवा स्वास्थ्य जांच गया था.
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार, विकास अधिकारियों , बीसीएमओ, सीएचसी प्रभारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विद्यालयों का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखी.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित दलों द्वारा राजकीय विद्यालयों में दृष्टी परीक्षण किया गया परीक्षण में विजन टेस्ट चार्ट की मदद से छात्र छात्राओं की आंखों की रोशनी जांची गई. जिसमे पूर्णतः रोशनी युक्त कमरे में इस चार्ट से छः मीटर की दूरी पर निशान/रेखा खींच कर बच्चो को खड़ा कर के एक आंख को बंद रखते हुए बारी बारी से दूसरी आंख से चार्ट को ऊपर से नीचे पढ़वाकर बच्चो का नेत्र परीक्षण किया गया.
विजन टेस्ट चार्ट में पांचवी लाइन तक स्पष्ट रूप से पढ़ने वाले बच्चे की दृष्टी सामान्य है .लेकिन यदि बच्चा पांचवी लाइन या इससे पहले कि लाइन,चौथी, तीसरी,दूसरी,पहली नहीं पढ़ पा रहा है तो इसका मतलब है की उसको दृष्टि दोष है इस प्रकार से जांच कर कमजोर नेत्र दृष्टी वाले बच्चो की स्क्रीनिंग की गई.स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य जांच के पश्चात् परामर्श एवं उपचार किया गया. साथ ही बच्चो को विटामिन ए युक्त भोजन करने, पूर्णतः रोशन कमरे में ही पढ़ाई करने के साथ ही स्वास्थ्य एवं खान पान को लेकर बच्चों को जागरूक भी किया गया.
ये भी पढ़ें- रीट पर पूनिया ने ली चुटकी, 6-8 माह कर लो इंतजार फिर करा देंगे सभी कुवांरों की शादी
इस दौरान एडीएम राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल द्वारा लेटा, जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह चांदावत द्वारा पावली, मणधर एवं फैदानी स्थित राजकीय विद्यालयों, उपखण्ड अधिकारी आहोर शैलेंद्र सिंह द्वारा माधोपुरा में ,तहसीलदार भीनमाल राम सिंह राव द्वारा भागलभीम,तहसीलदार सांचौर राम स्वरूप जौहर द्वारा बीछावडी, विकास अधिकारी आहोर मंसाराम द्वारा राजकीय विद्यालय रोडला एवं भूति, विकास अधिकारी जसवंतपूरा मुकनाराम द्वारा राजिकवास, विकास अधिकारी सांचौर तुलसाराम पुरोहित द्वारा बावरला एवं विकास अधिकारी सायला मनमोहन मीणा द्वार देताकला स्थित राजकीय विद्यालय, पहुंच अवलोकन कर नेत्र परीक्षण व्यवस्थाएं देखी गई.