Jalore: जिले के सांचोर उपखंड क्षेत्र में श्री गौधाम महातीर्थ पथमेड़ा विश्व की सबसे बड़ी गौशाला से गौवंश में लम्पि संक्रमण के उपचार हेतु दो और चल गौ चिकित्सालय की गाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया. गौऋषि स्वामी दत्तशरणानंद महाराज की पावन प्रेरणा व भावानुसार रानीवाड़ा एव सांचोर विधानसभा क्षेत्र सहित चितलवाना तहसील के गांवो में लम्पी संक्रमण से ग्रसित बीमार गोवंश की चिकित्सा हेतु, श्री गौधाम महातीर्थ पथमेड़ा की ओर से वेदलक्षणा चल गौ चिकित्सालय की दो और गाड़ियों को श्री गौधाम पथमेड़ा के मुख्य द्वार से विधिवत पूजन कर व झंडी दिखाकर मय गौ चिकित्सक व सहायक तथा गोघृत मिश्रित औषधि, गुड़, दवाइयों, सेंधा नमक,फिटकरी तथा गौसेवा हेतु अवश्यक प्राथमिक उपचार सामग्री के साथ गौप्रेमी पूज्य संतो, जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली तथा संस्थान के वरिष्ठ ट्रस्टियों, चिकित्सको की उपस्थिति में उपर्युक्त क्षेत्र के विभिन्न गांवो में रूट बनाकर निराश्रित गोवंश की चिकित्सा हेतु रवाना किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- धार्मिक मेलों में ऐसी व्यवस्था हो कि दूर के श्रद्धालु परेशान ना हों- CM गहलोत


दोनों वाहनों की सेवा चिकित्सकीय टीम व औषधि सहित मनोरथ श्रवण सिंह राव बोरली की तरफ से संकल्प किया गया. इस चिकित्सा वाहनों की व्यवस्था हेतु एक हेल्प लाईन नम्बर की व्यवस्था की गई जिस पर जानकारी प्राप्त होते ही सम्बन्धी रूट के चिकित्सा वाहन टीम को सूचित किया जायेगा और व्यवस्थानुसार बीमार गौवंश का उपचार किया जायेगा. पूर्व में दिनांक 19 अगस्त से दो चल गो चिकित्सालयों द्वारा सांचोर व चितलवाना के विभिन्न गांवों व सड़को पर घूम रहें निराश्रित लगभग 1700 से अधिक लम्पि संक्रमण से ग्रसित गौवंश का उपचार किया जा चुका है. इस मौके पर गौशरण संत नंदरामदास महाराज, पूज्य गौसंत बलदेवदास महाराज, अध्यक्ष केशाराम सुथार, धन्वन्तरी अध्यक्ष मेघराज मोदी, प्रबन्ध न्यासी अम्बालाल सुथार, ट्रस्टी खेताराम माली,बाबुलाल सुथार धनेरिया, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राव बोरली सहित स्थानीय गोभक्त उपस्थिति रहें.
Reporter - Dungar Singh


जालोर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें