जालोर : 66वीं जिला स्तरीय व राज्यस्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में राउमावि, मेडाउपरला के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर ग्रामवासियों ने खिलाड़ियों का अभिनन्दन व स्वागत समारोह का आयोजन किया. स्थानीय विद्यालय के शारिरिक शिक्षक व जालोर जिला स्काय मार्शल आर्ट खेल के मुख्य प्रशिक्षक ओमप्रकाश गर्ग ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, आयोजित जिलास्तरीय स्काय मार्शल आर्ट खेलकूद प्रतियोगिता में 19वर्ष बालिका वर्ग प्रथम स्थान , 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम स्थान व 19वर्ष बालक वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर 20 स्वर्ण पदक प्राप्त किए  20 खिलाड़ियों का राज्यस्तर पर चयन हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19 खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर भाग लिया व जालोर जिले को 66वी राज्यस्तरीय स्काय मार्शल आर्ट खेल में राउमावि मेडाउपरला के 14 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर इतिहास रच दिया. शेतांननाथ, मनीष व दिनेश कुमार ने क्रमशः स्वर्ण पदक , मंजू कुमारी, पुरण कंवर, भावना कुमारी, रेखा कुमारी, हेमेंद्र कुमार ने क्रमशः रजत पदक व छगी कुमारी, खुश्बू कुमारी, जोसा कुमारी, भंवरलाल, अमृतलाल, महावीर सिंह ने क्रमशः कास्य पदक , खिलाड़ियों ने पदक जीतकर के 19 वर्ष बालिका वर्ग में जालौर जिला को राजस्थान चैंपियन का खिताब व 17 वर्ष बालक व बालिका वर्ग दोनों में राजस्थान चैंपियनशिप तृतीय खिताब जीतकर इतिहास रच दिया.


 66वीं राज्य स्तरीय स्काय मार्शल आर्ट खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदर्शन


जालौर जिले का मान बढ़ाया व स्थानीय विद्यालय से 8 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर स्काय मार्शल आर्ट खेलकूद प्रतियोगिता शिविर के लिए चयन हुए. कार्यक्रम के अतिथियों, ग्रामीण जन, अभिभावकों व खेलप्रेमियों ने विजेता खिलाड़ियों को माला व साफ़ा पहनाकर अभिनन्दन, स्वागत कर बधाईयां दी.


स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मिश्राराम कुमावत ने बताया कि 66वीं राज्य स्तरीय स्काय मार्शल आर्ट खेलकूद प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक व रेफरीशिप का पुरुस्कार ओमप्रकाश गर्ग शा शिक्षक मेडाउपरला जालोर को मिला. विद्यालय के खेलकूद प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं व खुशी व्यक्त की. 


ये लोग रहे मौजूद


 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवाराम देवासी,रायमल देवासी व जगताराम देवासी व भगाराम देवासी ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी व भविष्य में भी श्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करने का आशीर्वाद दिया. स्थानीय विद्यालय के राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों भाग लेने के लिए सम्पूर्ण खर्च की जिम्मेदारी ग्रामीणजन ने ली. कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय के रमेश कुमार भन्द्रा, श्रवणसिंह राव , विक्रमलाल पूँछल , वागाराम, पदमसिंह, गौतम देवासी, कानाराम, कमलेश मीना, कुशलराज, अलका चौधरी, व बिजल देवासी, वचनाराम, नरसाराम, सुरेश कुमार आदि ग्रामीणजन मौजूद थे.


Reporter- Dungar Singh