Ahore,Jalore News: जालोर के आहोर उपखंड मुख्यालय पर क्रय विक्रय समिति में इन दिनों मूंग तुलाई का काम चल रहा है. इसमें बड़ी मात्रा में मूंग को अब वेयरहाउस जमा करने से मना कर रहा है. इससे किसानों में आक्रोश का माहौल बन गया. शुक्रवार को एकबारगी तो वेयरहाउस की इस मनमानी को लेकर क्रय-विक्रय समिति ने भी किसानों से मूंग की खरीद बंद कर दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिस कारण किसानों में आक्रोश का माहौल पैदा हो गया. इसे देखते हुए आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, कांग्रेस नेता सवाराम पटेल,आम सिंह परिहार, प्रताप आंजणा समेत किसान नेता भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने रिजेक्ट किए गए माल को जमा करवा कर किसानों को उचित मूल्य प्रदान करवाने की मांग रखी. किसानों का आरोप है कि मूंग में किसी प्रकार की खराबी नहीं होने के बावजूद वेयर हाउस खराब बताकर इसे रिजेक्ट कर रहा हैं.


300 सौ क्विंटल मूंग रिजेक्ट कर दिया
दरअसल, मूंग खरीद आहोर कोऑपरेटिव समिति की ओर से की जा रही है, यहां से वेयर हाउस में जमा होने के बाद किसानों को इसकी कीमत अदा की जाएगी। 16 नवम्बर से शुरू हुई खरीद में अब तक समिति की ओर से करीब 1800 क्विंटल से अधिक मूंग खरीद लिया गया, लेकिन इनमें से 300 क्विंटल मूंग खराब करार देते हुए वेयर हाउस ने जमा करने से इनकार कर लौटा दिया. इससे किसानों में गुस्सा है. किसान असमंजस में है कि इन मूंग का अब क्या किया जा सकेगा.


धर्मसंकट में फंस गए किसान
क्रय-विक्रय समिति की ओर से तो किसानों से मूंग खरीद कर लिया गया है, लेकिन अब काफी मूंग को वेयर हाउस ने लेने से मना कर दिया, इस कारण किसान धर्मसंकट में है. वेयर हाउस अधिकारी गुणवत्ता का हवाला देते हुए खरीद करने से मना कर रहे है. किसान नेता प्रताप आंजणा का कहना है कि इस बार मूंग में कोई खराबी नहीं है, फिर भी सरकारों की ओर से मनमानी कर किसानों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.


 मूंग अगर खराब है तो फिर सरकार मुआवजा दें. वेयर हाउस ने तीन सौ क्विंटल मूंग लौटा दिया, अब इसका क्या करें. अगर मूंग खरीदने के बाद जमा करने में इसी प्रकार की मनमानी हुई तो हाइवे जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा. किसानों के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे. किसान नेता करणसिंह ने कहा कि इस बार जो मूंग की पैदावार हुई है, इससे बढ़कर क्वालिटी वाले मूंग हमने तो देखे नहीं है, फिर भी वेयर हाउस मनमानी कर रहा है. यह किसानों के साथ धोखा है.


 हितेष त्रिवेदी, तहसीलदार, आहोर ने कहा कि मूंग जमा नहीं होने की शिकायत मिलने पर यहां आकर बातचीत की, मूंग अच्छी क्वालिटी की है, फॉरेन क्वालिटी भी अच्छी है. काले दाग भी ज्यादा नहीं है. समस्या का समाधान करने का प्रयास है.


लूणकरण रायका, वेयर हाउस जालोर ने कहा कि क्रय-विक्रय समिति को नाफेड़ की गाइडलाइन और उसकी गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए ही खरीद करनी चाहिए. वहीं, सवाराम पटेल, कांग्रेस नेता ने कहा कि किसानों से खरीदे मूंग को रिजेक्ट करने की जानकारी मिलते ही मौके पर जाकर जानकारी ली. मूंग अच्छी क्वालिटी के है. हमारी कोशिश है कि आपसी सामंजस्य बनाकर मूंग की खरीद हो, किसान को कोई समस्या नहीं आने देंगे.


Reporter- Dungar Singh


ये भी पढ़ें- 26/11 के 14 साल, यदि गोविलकर एक सेकंड की भी देरी करते तो वो मढ़ देते 'हिंदू आतंकवाद' की झूठी कहानी​