जालोर: भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक जालोर जिला मुख्यालय स्थित जिला कार्यालय में आयोजित हुई. बैठक में जिला पदाधिकारी सहित मोर्चों के जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी मौजूद रहे. बैठक में जिले में चल रहे विभिन्न अभियानों की समीक्षा कर आगामी कार्यक्रमों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला संगठन प्रभारी महेन्द्र बोहरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी केवल चुनावी काल में कार्य करने वाला संगठन नहीं हैं. भाजपा कार्यकर्ता सप्ताह के सातों दिन और दिन के चैबीस घंटे काम करता रहता हैं. भाजपा का काम केवल सत्ता प्राप्ति नहीं हैं, सत्ता के सहयोग से जनता का कल्याण करना और राष्ट्र को पुनः गौरवमयी अतीत के समान परम वैभव तक ले जाना है. इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए भाजपा को अधिक शक्ति सम्पन्न बनाने के लिए नव-मतदाताओं को राष्ट्रभक्ति की इस यात्रा से जोड़ना अनिवार्य है.


आगामी कार्यक्रमों पर हुआ मंथन


भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया की भारतीय जनता पार्टी अन्य राजनैतिक दलों से भिन्न हैं और इस भिन्न्ता का मुख्य आधार इसकी कार्य पद्धति है. संगठन द्वारा कार्यकर्ताओं को निर्देश प्राप्त होते है, जिसको पूरा करने के लिए कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण के भाव से कार्य को पूरा करने का प्रयास करता है. इसी कार्य पद्धति और समर्पण के भाव के कारण भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन बना है.


अभियान के जिला संयोजक डिम्पल सिंह चौहान ने नव-मतदाता अभियान के दूसरे चरण की कार्य योजना बताते हुए कहा की इस चरण में जिले के सभी शक्ति केंद्रों पर सभा आयोजित की जाएगी, जिसके अंतर्गत प्रवासी कार्यकर्ता द्वारा नव-मतदाताओं का पंजीकरण, सरल एप्प के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जोड़ना, समर्पण निधि का संकलन करना एवं शेष रहे बूथों पर बूथ समिति निर्माण का कार्य करना तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत पर रात्रिकालीन चैपालें आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया की संगठन के महत्वपूर्ण अभियान में जिले के सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता पूर्णरूप से सहभागिता निभाकर, नव-मतदाताओं को भाजपा विचारधारा से जोड़कर मजबूत राष्ट्र निर्माण के कार्य में सहयोग करेंगे.


जिला बैठक में ये पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद


इस दौरान भाजपा जिला संगठन प्रभारी महेन्द्र बोहरा भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेन्द्रसिंह सिसोदिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबाराम देवासी, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मिश्रिमल मेघवाल, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार राणा, नव-मतदाता अभियान जिला संयोजक डिम्पलसिंह चौहान, डेटा प्रबंधन अभियान जिला संयोजक बिशनसिंह सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष , भेरूदान चारण ठाकराराम मेघवाल, मनजीराम चोधरी मेघराज चोधरी, जिला महामंत्री हरिश राणावत, जिला मंत्री सुशीला सेन, पवनी मेघवाल भूरसिंह देवकी, लाखाराम देवासी, जिला कोषाध्यक्ष महेन्द्र मुणौत, जिला प्रवक्ता मुकेश राजपुरोहित सोशल मिडिया संयोजक चंद्रकांत सुन्देशा जालौर नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी बंशीसिंह चौहान महेंद्र चौधरी पहाड़सिंह राव बोरली सवाईसिंह साकरणा, संजय बोराणा, रमेश कुमार मेघवाल शंकर भादरू मनोहर राणा सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहें.