Jalore News : राजस्थान के जालोर विधानसभा के जीवाणा मण्डल में भारतीय जनता पार्टी की जनाक्रोश यात्रा दो दिनों से मेंगलवा, भुण्डवा,तालियाना, आकवा, दुदवा, आलवाड़ा, सांगाना, तेजा की बेरी,लुम्बा की ढाणी, सिराणा, चोंचवा, डाबली, खारी, दहीवा, जालमपुरा, जीवाणा और बावतरा से होकर गुजरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रथ यात्रा निकालकर आम मतदाता से स्थानीय समस्याएं जानी जा रही है और लिखित में प्रपत्र शिकायत पेटिका में डाला जा रहा है. लोगों से  8140200200 पर मिस्ड काल करके जनाक्रोश में सहभागी बनने की अपील भी की जा रही है.


जन आक्रोश रथ यात्रा में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, जिला महामंत्री पुखराज राजपुरोहित विराणा, जीवाणा मण्डल अध्यक्ष तुलसाराम चौधरी और दो दिनों में वक्ताओं के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत, सांवलाराम देवासी, भाजपा एससी मोर्चा के शंकर भादरू, खेताराम प्रजापत, सुरेश राजपुरोहित, आदि रहे.


यात्रा के इस दौरान दो दिवसीय रथ यात्रा में भाजपा नेता हीराराम, जाखड़, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मेहबूब खा, शंकर भादरू, भाजपा नेता केवदाराम चौधरी, मण्डल प्रभारी रमेश सोनी पुनासा, पूर्व प्रधान जबरसिंह तुरा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कालूराम राजपुरोहित, जिला मंत्री पवनी मेघवाल, मण्डल महामंत्री राजेन्द्रसिंह, ईश्वर हीरागर, मण्डल उपाध्यक्ष नेपालसिंह, आशुसिह, उत्तमसिंह जीवाणा, जबरसिंह राजपुरोहित, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दशरथसिंह भाटी, महामंत्री चतराराम चौधरी, जितुसिह, जिला मंत्री सुरेश वैष्णव, किसान मोर्चा अध्यक्ष गोकलाराम, ओ बी सी मोर्चा अध्यक्ष छगनलाल सुथार, मीडिया प्रभारी मुकेश राजपुरोहित, मानाराम मेघवाल, धुखाराम, चमनाराम चौधरी, फतेहसिंह दुदवा, खेतसिंह जीवाणा, कार्यालय प्रभारी रमेश चौधरी, पंचायत समिति सदस्य मदनी जाट कमलेश बेनीवाल चमनाराम चौधरी सहित पार्टी के पदाधिकारी एव सैकड़ो कार्यकर्ता साथ रहे . इसी बीच जनाक्रोश रथ यात्रा का आमजन ने जगह जगह स्वागत किया एव आने वाले चुनावो में भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने के नारे लगे.


रिपोर्टर-डूंगर सिंह राठौड़