Jalore: भारतीय हैंडबॉल संघ के सेकट्री जनरल तेजराजसिंह एवं राजस्थान राज्य हैण्डबॉल संघ सचिव यशप्रतापसिंह के निर्देशानुसार जिला हैंडबॉल संघ जालोर की आम बैठक एवं वर्ष 2022 से 2026 के चुनाव राठौड़ कृषि फार्म सामतीपुरा, जालोर में सम्पन्न करवाए गए. जिला हैण्डबॉल संघ के चुनाव में जिला क्रीड़ा परिषद के पर्यवेक्षक जिला खेल अधिकारी प्रेमसिंह भाटी, राजस्थान राज्य हैण्डबॉल संघ के पर्यवेक्षक परमवीर सिंह देवड़ा एवं चुनाव अधिकारी पूरणसिंह व्याख्याता की देखरेख में खेल अध्यादेश के विधि विधानानुसार निष्पक्ष रूप से करवाए गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनाव अधिकारी पूरणसिंह ने निर्विरोध निर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें अध्यक्ष पद पर अभिमन्युसिंह राठौड़, सचिव पद के लिए रतनसिंह मंडलावत एवं कोषाध्यक्ष परबतसिंह भाटी के नामों की, चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक पद के लिए एक–एक नामांकन प्राप्त हुआ. नवीन कार्यकारिणी में जिला हैण्डबॉल संघ के संरक्षक चन्दनसिंह चम्पावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह महेशपुरा, उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह कानीवाड़ा, महिपालसिंह बालोत, महिपालसिंह बालावत, उदयसिंह कुम्पावत, उदयसिंह सायला निर्वाचित हुए. 


इसी प्रकार संयुक्त महासचिव जेठूसिंह पचानवा, संयुक्त सचिव गणपतसिंह भंवरानी, खुशपालसिंह, मुकनसिंह राठौड़, हीराराम माली, प्रीतमसिंह राठौड़ व विक्रमसिंह बालावत को बनाया गया. इस प्रकार जिला हैण्डबॉल संघ के कार्यकारिणी में चक्रवतीसिंह, नरपतसिंह देबावास, नरेश कुमार भट्, कुयाराम, जगाराम व युवराज सिंह को निर्वाचित किया गया. 


समस्त नवपदस्थापित कार्यकारिणी को चुनाव अधिकारी द्वारा हैण्डबॉल संघ के विधानों का पालन करते हुए खेल व खिलाड़ी के हित में कार्य करने की शपथ दिलावाई गई। इस मौके जिला खेल अधिकारी प्रेमसिंह भाटी ने जिले में खेल की संभावनाओं पर बात करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को खेल में अवसर तलाशने की जरूरते हुए जो खेल संघों के माध्यम से शुलभ है । उन्होने राज्य सरकार एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा खिलाड़ियों का दी जाने वाली सुविधाओं का भी बताया तथा नवगठित कार्यकारिणी को जिले में खेल क्षेत्र में अच्छे कार्य करने की शुभकामनाएं दी ।


निर्वाचित जिला हैण्डबॉल संघ के अध्यक्ष अभिमन्युसिंह राठौड़ ने कहा कि खेल के लिए धन की कोई कमी नहीं रहेगी, जिले में भामाशाह हमेशा खेल क्षेत्र में योगदान के लिए अग्रणी हैं उन्होंने विश्वास दिलवाया कि जिले में हैण्डबॉल खेल के विकास के लिए तत्परता से कार्य किए जाएंगे. राजस्थान राज्य हैण्डबॉल संघ के पर्यवेक्षक परमवीरसिंह ने कहा कि राजस्थान में आउट ऑफ टर्न में हैण्डबॉल खेल में सर्वाधिक खिलाड़ियों को नौकरियां मिली है. नव पदस्थापित सचिव रतनसिंह मंडलावत व कोषाध्यक्ष परबतसिंह भाटी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए हैण्डबॉल में होने वाली प्रतियोगिताओं, खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए भावी योजनाओं की जानकारी दी. 
Report- Dungar Singh


यह भी पढ़ें- अरनिया गांव के निकट पैंथर ने किया हमला, महिला चिल्लाई, ग्रामीण दौड़ पड़े 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां
 क्लिक करें