Jalore News: जालोर जिले के भीनमाल में रहमानिया मदरसा में आगामी दिनों में मनाए जाने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी के त्योहार को लेकर युवा कमेटी मदरसा रहमानिया के जरिए रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rajasthan Crisis Live : राजस्थान कांग्रेस के 92 MLA का इस्तीफा, आलाकमान ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को बुलाया दिल्ली, देखिए पल पल की अपडेट


शिविर की शुरूआत होते ही मुस्लिम समाज के  युवक और युवतियों  ने इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. साथ ही शिविर में रक्तदाताओं को प्रेरित करते हुए रक्तदान करवाया. रहमानियां कमेटी के अध्यक्ष हाजी आदम अली ने बताया की मुस्लिम समाज के करीब 100 यूनिट रक्त किया. कमेटी के अध्यक्ष हाजी आदम अली एवं समाज सेवी साबिर शेख ने कहा कि दुनिया को इंसानियत और भाईचारे का पैगाम देने वाले पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं पर अमल करते हुए इंसानियत और मुल्क की सेवा में सभी को योगदान करना चाहिए.


 इस बार मुस्लिम समाज के लोगों ने पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाने से पूर्व रक्तदान कर इंसानियत की मिशाल  पेश की है. कोरोना और अन्य बीमारी के दौरान सभी मुस्लिम युवाओं और महिलाओं में रक्तदान की जागरूकता बढ़ी है. साथ ही बताया कि जब भी किसी व्यक्ति को रक्त की जरूरत होगी मुस्लिम समाज के युवा आगे बढ़कर रक्तदान करेंगे.साथ ही इस शिविर में कई मुस्लिम युवाओं ने जरूरत  पड़ने पर रक्तदान करने का संकल्प भी लिया. 


CUET PG Result 2022: आज शाम तक जारी होगा सीयूईटी पीजी का रिजल्ट, cuet.nta.nic.in पर करें चेक


इस मौके पर मौलाना कमालुद्दीन, हाजी अब्दुल कुरैशी, शौबत खा, अब्दुल रहीम, घिसू भाई, समाज सेवी साबिर शेख़ , मोहम्मद सलाम, नफीस एजाज़ मोहम्मद, मोहसीन कुरैशी समेत कई सदस्य मौजूद रहे.


Reporter: Dungar Singh