जालोर: विश्व अहिंसा दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के आयोजन के संबंध में बैठक
कलेक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर जिला एवं उपखण्ड स्तर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा व प्रभात फेरी के आयोजन के संबंध में बैठक में सम्पन्न हुई.
जालोर: कलेक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर जिला एवं उपखण्ड स्तर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा व प्रभात फेरी के आयोजन के संबंध में बैठक में सम्पन्न हुई. बैठक में कलेक्टर निशांत जैन ने आवश्यक तैयारियों को लेकर शिक्षा विभाग, नगर परिषद सहित संबंधित विभागों के अधिकारियां को आवश्यक निर्देश दिए.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने 2 से 8 अक्टूबर तक ‘गांधी सप्ताह’ के तहत अहिंसा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को विश्व अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में जिला एवं समस्त उपखण्ड स्तर पर सर्वधर्म सभा, 3 अक्टूबर को उपखण्ड स्तर पर ‘‘अहिंसा-सामाजिक चेतना’’ विषय पर संगोष्ठी, 4 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर महाविद्यालय स्तर पर ‘‘गांधी दर्शन भाषण प्रतियोगिता, 5 अक्टूबर को उपखण्ड स्तर पर ‘‘गांधी के सपनों का भारत’’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता, 6 अक्टूबर को जिला स्तर पर ‘‘गांधी अतीत ही नहीं भविष्य भी है’’ विषय पर सेमीनार, 7 अक्टूबर को जिला स्तर पर पीस मैराथन तथा 8 अक्टूबर को जिला स्तर पर महाविद्यालय के छात्रों के लिए गांधी जीवन पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला अहिंसा प्रकोष्ठ के संयोजक नैनसिंह राजपुरोहित व सह संयोजक विरेन्द्र जोशी, प्रकोष्ठ के सदस्य भरत राजपुरोहित, महेन्द्र कुमार, महेन्द्र पाल सिंह चेकला, सुरेन्द्र पाल सिंह, मांगीलाल गर्ग, लक्ष्मण सिंह व कृष्ण राजपुरोहित, नगर परिषद आयुक्त महिपाल सिंह, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.मीणा सहित जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी उपस्थित रहे.
Reporter- Dungar singh