Rajasthan News: सांचौर पुलिस ने क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी में लोन और जमा पर ब्याज देने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाली आरोपी राम कंवर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह पिछले 10 साल से फरार चल रही थी. पुलिस ने उसे गुजरात के बनासकांठा जिले के धानेरा थाना क्षेत्र के जाड़ी गांव से पकड़ा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


2015 में सर्वोदय क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी के मामले सामने आए थे. सोसाइटी की अध्यक्ष रही राम कंवर पर आरोप है कि उसने लोगों को लोन देने और जमा राशि पर अधिक ब्याज देने का लालच देकर करोड़ों रुपये ठग लिए. जब निवेशकों को उनकी जमा पूंजी वापस नहीं मिली, तो यह मामला उजागर हुआ. इसके बाद जालोर और आसपास के जिलों में राम कंवर के खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए. जिले के सात थानों में उसके खिलाफ कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं.



जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देश पर सांचौर एएसपी आवडदान रतनू के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी. टीम ने आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की और लगातार निगरानी के बाद राम कंवर को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, वह लंबे समय से गुजरात में छिपकर रह रही थी. हालांकि, पुलिस अब उसके मूल पते और अन्य ठिकानों की भी जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. आरोपी से पूछताछ जारी है, और संभावना है कि इस घोटाले में शामिल अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकते हैं.



ये भी पढ़ें- साइबर ठगों के खिलाफ जालुपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 शातिर दबोचे