Jalore News: शहर में जिला परिषद सभागार में शनिवार को अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद जिला शाखा जालोर की ओर से संविधान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता जिला एवं सेशन न्यायाधीश सिया रघुथानदान थे, जबकि अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विरेंद्र कुमार मीणा ने की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संविधान दिवस कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर वन्दे मातरम् गायन से की गई. वन्दे मातरम् गीत आदर्श विद्या मंदिर की छात्राओं ने पेश किया. परिषद के जिला संयोजक अमिताभसिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया और परिषद के संगठनात्मक ढांचे के संबंध में जानकारी दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने स्व रचित न्याय वंदना सुनाते हुए संविधान पर विस्तृत प्रकाश डाला. 


उन्होंने उपस्थित लोगों को संविधान में प्रदत मूल अधिकारों, मूल कर्तव्यों तथा विभिन्न अनुच्छेदों के बारे में बताते हुए कहा कि संविधान प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों का रक्षक है और उन्हें गरिमामय जीवन जीने का अधिकार प्रदान करता है. इस दैरान सियारघुनाथदान ने स्व रचित चौपाइयां भी सुनाई, जिससे सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. कार्यक्रम अध्यक्ष विरेंद्र कुमार मीणा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्य पद्धति की जानकारी दी. अंत में अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य दिलीप शर्मा ने आभाार व्यक्त किया. वहीं, प्रतियोगिता सह प्रभारी कमल राजा ने प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मंच संचालन एडवोकेट अश्विन राजपुरोहित ने किया. 


कार्यक्रम का समापन संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया. इस अवसर पर परिषद के जिला सह संयोजक मनोहरसिंह व ललित खत्री, वरिष्ठ अधिवक्ता सरदार खान खोखर, चुन्नीलाल राजपुरोहित, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य किशनलाल साहू, देवीसिंह चारण, गुणेशसिंह राजपुरोहित, श्रीगोपाल जोशी, महिपालसिंह भाटी, शिक्षाविद् संदीप जोशी, ओम प्रकाश व्यास, केशव व्यास, योगेश दवे, कमलेश सोनी, कैलाशनाथ गोस्वामी, रियाज खान, चैनाराम चौधरी, तरुण सिद्धावत, ओमप्रकाश चौधरी, आदर्श स्कूल की बिना शर्मा, सरिता चौधरी, पुष्पेंद्रसिंह, जगदीश गोदारा, गुरुदत्त चारण, चतराराम, प्रवीण कुमार बौद्ध, श्याम खत्री, राहुल राजपुरोहित समेत कई प्रतिभागी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे. 


अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की ओर से 'भारत का संविधान व वर्तमान भारत का सामाजिक परिदृश्य' विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें प्रथम स्थान सोनम मीणा, द्वितीय भरत कुमार एवं तृतीय स्थान पर नीतु राजपुरोहित रही. प्रथम को 2100 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय को 1500 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र एवं तृतीय को 1100 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र एवं समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इसी तरह सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि भेजने देने प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. 


Reporter-Dungar Singh