Jalore news: जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को सौंपा पदभार
Jalore news today: जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक विजय पैराडाइज में आयोजित हुई जिसमें काँग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का पदभार ग्रहण व नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम हुआ.
Jalore news: कार्यक्रम में निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ समरजीतसिंह राठौड़ ने जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल को साफा पहनाकर एवम माल्यार्पण कर विधिवत रूप से हस्ताक्षर कर पदभार ग्रहण करवाया. बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ समरजीत सिंह राठौड़ एवम नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष रतन देवासी का साफा एवम माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए श्रम राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि हम समस्त कांग्रेस पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं को राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना चाहिये, जिससे जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.
बैठक को संबोधित करते हुए जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि समस्त कांग्रेसजन को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने का कार्य करना चाहिए. उन्होंने कांग्रेस पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं से राजीव गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय के नवीनीकरण हेतु अपील की. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव एवम जिला प्रभारी मोहन डागर ने कहा कि संगठन में कार्य करते करते यहाँ तक पहुँचा हूं. कांग्रेस पार्टी के आलाकमान की नजर प्रत्येक सक्रिय कार्यकर्ता पर रहती है. इसलिए पार्टी के प्रति लग्न एवम निष्ठा रखने वाले सक्रीय कार्यकर्ताओं को पार्टी मौका देती है.
उन्होंने जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की अपील की. बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ समरजीतसिंह राठौड़ ने अपने जिलाध्यक्ष कार्यकाल में समस्त कांग्रेस पदाधिकारीगण एवं कार्यक्रताओं के सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल को शुभकामनाएं दी. बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष रतन देवासी ने कहा कि अब जिला कांग्रेस का भवन जो कि पुराना हो गया है जर्जर हालत में है उसके स्थान पर एक नया भवन बनाया जाना चाहिए, उसके लिए उन्होंने राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई से सहयोग करने की शुरुआत करने का अनुरोध किया.
बैठक में सर्वसम्मति से इसमें आर्थिक सहयोग के लिए सभी ने अपनी बात कही और इस तरह सभी ने नए भवन निर्माण की स्वीकृति दी. बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरी तरह निष्ठा एवम सक्रियता से निभाएंगे. उन्होंने आलाकमान एवम प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने जिले के समस्त कांग्रेसजनों से सहयोग की अपील की. बैठक को प्रदेश सचिव भूराराम सीरवी, पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, पीसीसी सदस्य उमसिंह राठौड़ ने भी संबोधित किया.
यह भी पढ़े- गंजापन हमेशा रहेगा दूर, बस हर रोज करें ये काम
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता योगेन्द्र सिंह कुम्पावत ने किया. अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष आहोर वीरेंद्र जोशी, रमेश सोलंकी, जालोर ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल,सायला ब्लॉक अध्यक्ष सवाई सिंह चम्पावत, भीनमाल ब्लॉक अध्यक्ष हीरालाल बोहरा,शहजाद अली सैय्यद, जुल्फिकार अली भुट्टो, लालसिंह धानपुर, सेवादल जिलाध्यक्ष पुखराज विश्नोई, महिला जिलाध्यक्ष शोभा सुंदेशा,डॉ भरत कुमार, लीला राजपुरोहित,नेता प्रतिपक्ष कालूराम मेघवाल,पन्नेसिंह पोषण, पार्षद लक्ष्मण सिंह सांखला,पार्षद बसंत सुथार,सुरेश मेघवाल, इंदु परिहार,नरपत सिंह देवड़ा,सुष्मिता गर्ग,खीमाराम चौधरी,श्रवण सिंह राठौड़,पीरसिंह मालपुरा, प्रेम सिंह मिठड़ी, कृष्ण कुमार वणिका सहित कांग्रेसजन मौजूद थे.
यह भी पढ़े- डूंगरपुर में सरकारी स्कूल के हेड मास्टर के मोबाइल से मिले छात्राओं नग्न फोटो, पुलिस के 1500 पेज में ये कहानी