Jalore news: राजस्थान के सांचौर जिले के डीएस ढाणी गांव के सैंकड़ों किसान पिछले कई दिनों से फसल बीमा क्लेम दिलाने की मांग को लेकर सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उनकी समस्या पर प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जानकारी के अनुसार पटवार हलका गुड़ाहेमा एवं डीएस ढाणी हेमागुड़ा के किसानों का पटवारी ने सर्वे के दौरान जीरे की फसल में 65 से 80% तक खराब बताया था. किसानों का बीमा भी कंपनी को जमा है. लेकिन उसके बावजूद बीमा कंपनी द्वारा करीब 8 गांवों के किसानों के खातों में क्लेम राशि जमा नहीं करवाई जा रही है. जिसके चलते आठ गांवों के सैकड़ो किस पिछले कई दिनों से तहसीलदार से लेकर कलेक्टर तक फरियाद लगा चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है लोगों का कहना है कि चक्कर पर चक्कर लगाकर परेशान हो चुके हैं लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है किसानों का कहना है कि आठ गांव का करीब 18 करोड़ 90 लाख रुपए बीमा क्लेम बनता है लेकिन अटका हुआ है उसको लेने के लिए दर-दर की ठोकरे खाने के बावजूद क्लेम किसानों को नहीं दिया जा रहा है जिलेभर की बात करें तो अन्य जगहों पर किसानों के खातों में लगभग सभी जगह बीमा क्लेम की राशि जमा हो चुकी है.


यह भी पढ़े-कौन है देवजी पटेल? जिन्हें सांचौर से दानाराम चौधरी-जीवाराम चौधरी की जगह दिया टिकट, जानें सबकुछ


कई बार कलेक्टर से मिले किसान
किसानों का कहना है कि जिले भर के सभी किसानों के खातों में बीमा क्लेम जमा हो जाने को लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर जल्द से जल्द बीमा क्लेम दिलाने की मांग की गई कई बार ज्ञापन सौंपें गए लेकिन उसके बावजूद भी बिमा कंपनी की ओर से किसानों की खाते में बीमा क्लेम की राशि जमा नहीं करवाई गई है जिसके चलते आठ गांवों के सैकड़ो किसान परेशान है.


यह भी पढ़े- स्पेनिश कपल को ऐसा भाया राजस्थान, घाघरा-चोली पहन हिंदू रीती-रिवाज से सजाई शादी


किसानों का कहना है कि खाते से बीमा राशि काटकर कंपनी के खाते में जमा हुई जीरे की फसल में 65-80 प्रतिशत पटवारी द्वारा नुकसान बताया गया. फसल खराबे को लेकर उन्हें बीमा कंपनी की ओर से क्लेम दिया जाना था लेकिन दो माह बाद भी कंपनी ने 18 करोड़ 90 लाख रुपए किसानों को दिए ही नहीं है जिस कारण 8 गांव के सैकड़ो किसान सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे. किसानों का कहना है कि कई बार जिला कलेक्टर से मिलकर मांग की लेकिन जिला कलेक्टर द्वारा उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.