Jalore News: जिला कलेक्ट्रेट के सामने भारतीय किसान के आव्हान पर किसानों का धरना 5वें दिन जारी रहा. वहीं किसानों ने जवाई बांध के पानी पर जालोर का एक तिहाई हिस्सा तय करने की मांग को लेकर शहर में रैली निकाल कर प्रदर्शन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जालोर में जवाई बांध के पानी एक तिहाई हिस्सा तय करने व जयपुर कार्यालय में पटवार मंडलों की अपील के रूप में पैंडिंग पड़ी करीब सवा सौ करोड़ रूपये की फसल बीमा की अर्जियां को पुरा कर मुंहवाजा समय पर किसानों देने की मांग को लेकर किसानों का धरना पांचवे दिन भी जारी है.


शहर के कलेक्ट्रेट के सामने किसानों का महापड़ाव चौथे दिन भी जारी रहा इस दौरान दोपहर में किसानों ने शहर की बाजार में पैदल रैली निकाली इससे पहले किसान नेताओं ने धरने को संबोधित किया. संबोधन के बाद किसानों ने शहर के मुख्य बाजार में पैदल रैली निकाली.


रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर अस्पताल चौराहा, सूरजपाल , गांधी चौक तिलक द्वार, हरिदेव जोशी सर्कल, वन वे रोड होते हुए कलेक्ट्रेट तक करीब ढाई किलोमीटर रैली निकाली. इस दौरान विभिन्न जगहों पर लोगों ने रैली पर पुष्प वर्षा कर महापड़ाव का समर्थन किया.