Jalore: पंचायत समिति जालोर की साधारण सभा प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में हुई. विकास अधिकारी पंचायत समिति जालोर ने गत बैठक की कार्रवाई और उसकी अनुपालना पर बिन्दुवार चर्चा कर सदन को अवगत कराया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गत बैठक की कार्रवाई विवरण की अनुपालना पर चर्चा करते हुए विधायक जोगेश्वर गर्ग और आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने डिस्कॉम और जलदाय विभाग की अनुपालना की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को समय पर समस्या का निवारण करने के निर्देश दिए और जहां पानी की समस्या है वहां टैंकरों से आपूर्ति करने के निर्देश दिए. 


विधायक जोगेश्वर गर्ग ने समस्त जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया कि किसी भी ग्राम में पानी की समस्या हैं तो जलदाय विभाग से पानी के टैंकरों की मांग की जाए. ग्राम लेटा में निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र की चार दिवारी को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए. आहोर छगनसिंह राजपुरोहित ने बैठक के एजेण्डानुसार शिक्षा विभाग के अधिकारी अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए बैठक में भाग लेने हेतु पाबन्द करने के निर्देश दिए.


 जालोर विधायक गर्ग ने फूड निरीक्षक को आगामी बैठक में उपस्थित होने हेतु निर्देश प्रदान किए. पंचायत समिति सदस्य छगनाराम माली ने अवगत कराया कि गत बैठक में ग्राम लेटा में पेयजल समस्या से अवगत कराया, जिस पर सहायक अभियन्ता पीएचईडी जालोर ने बताया कि वर्तमान में ग्राम लेटा को 2.50 लाख लीटर पानी की आपूर्ति की जा रही हैं. प्रधान नारायणसिंह राजपुरोहित ने गांवों में सिंगल फेस बिजली कटौती की समस्याओं अवगत कराया और कृषि से सम्बन्धित उन्नत किस्म की खाद और बीजों के बारे में सदन को जानकारी दी है. 


इसी प्रकार राजवीसिंह पंचायत समिति सदस्य ने ग्राम कानीवाडा में अवाडा में पानी की आपूर्ति की मांग की और अपूर्ण उप स्वास्थ्य केन्द्र भागली पुरोहितान को पूर्ण करवाने की मांग रखी. ग्राम पंचायत ओडवाडा सरपंच लक्ष्मण पटेल ने गांव पाणवा में नवीन ट्रांसफार्मर लगाने पर डिस्कॉम के अधिकारियों का धन्यावाद ज्ञापित किया और ग्राम पाणवा में जर्जर अवस्था में एएनएम क्वाटर को हटाने का प्रस्ताव दिया.


विकास अधिकारी सांवलाराम ने जिला परिषद जालोर से चयनित अध्यापकों के पदस्थापन आदेशों को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया. बैठक में उपप्रधान उगम कंवर उपप्रधान, प्रदीपसिह, राजीवसिंह, छगनाराम माली, अल्का देवी, अदर कंवर, बींजाराम, सीता समेत सदस्य और सरपंच मौजूद रहे.


Reporter: Dungar Singh


यह भी पढ़ें - 


Jalore: जिला हैंडबॉल संघ की बैठक आयोजित, भावी योजनाओं की दी जानकारी


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें