Jalore: जालोर में संस्थान के अध्यक्ष गजेंद्रपाल सिंह पोषाना ने बताया कि भुंगरा ढाणी का दृश्य ह्रदय को झकझोर कर देने वाला है. इस त्रासदी में अब तक 35 जानें जा चुकी है. हम परमपिता परमेश्वर से इस हादसे में दिवंगत आत्माओं की शांति व उनके परिजनों को संबल प्रदान करने व घायलों को जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेवा संस्थान की ओर से दो लाख ईक्सठ हजार रुपए का चेक राजपूत विकास समिति शेरगढ़ के सचिव भगवान सिंह तेना की उपस्थिति में परिवारजनों को सौंपा. इस अवसर पर मोती सिंह निम्बलाना , विक्रम सिंह मोकलसर , जालोर सरपंच संघ अध्यक्ष भवर सिंह बालावत , नाथू सिंह तीखी , श्याम सिंह वासण ,महेंद्र सिंह चुरा आदि मौजूद थे.


भूंगरा में शादी की खुशियां मातम में बदल गई थी
वीर शिरोमणि राव बालाजी राठौड़ सेवा संस्थान जालोर (भारतवर्ष ) के अध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह पोषाणा ने बताया कि भूंगरा गैस त्रासदी में बड़ी संख्या में करीबन 35 लोगो की मौते हुई हैं. अभी भी कई जनो का जोधपुर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हैं.


घटना स्थल पर जगह जगह जले कपडे एवं समान जल कर राख हो चुका है. जिस जगह रसोई बन रही थी वहां रखे भगोले पिघल कर जमीन पर चिपके पड़े हैं बर्तनों का ये हाल हुआ है, तो वहां शादी के घर में मौजूद रहे लोगो का आग से घिरने के बाद क्या हाल हुआ होगा इसकी कल्पना भी नही की जा सकती हैं.


रिपोर्टर- डूंगर सिंह राठौड़


ये भी पढ़ें- Minister Gajendra Singh Shekhawat: मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे टोंक, कहा गहलोत सरकार फेल, अपराध रोकने में भी पूरी तरह विफल