Jalore: जालोर महोत्सव की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, 15 से 17 फरवरी तक आयोजित होगा ये
Jalore News: पर्यटन विभाग व जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 17 फरवरी तक आयोजित होने वाले जालोर महोत्सव की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर निशान्त जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया.
Jalore News: जालोर महोत्सव को लेकर इन दिनों तैयारियां जोरों पर हैं, बैठक में जिला कलेक्टर निशान्त जैन ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए इसे जिला एवं ब्लॉक स्तर पर जालोर महोत्सव को उत्साहपूर्वक मनाने के साथ ही इस दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों व इवेंट्स के आयोजन को लेकर मुख्य कॉर्डिनेटर, जोनल कॉर्डिनेटर व ब्लॉक कॉर्डिनेटर के साथ सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर चर्चा की.
जालोर महोत्सव में इस बार फूड कॉर्ट में जिले के परंपरागत व्यंजन यथा-सांचौर के लड्डू, आहोर की रबड़ी सहित लापसी, कैर सांगरी इत्यादि उपलब्ध रहेंगे. इसी प्रकार महोत्सव में धोती-कुर्ता, साफा सहित विभिन्न परंरागत वेशभूषा एवं महिला परिधानों से संबंधित बूटिक भी लगाए जाएंगे. साथ ही जिले की विभिन्न स्कूलों के बैण्ड द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जाएगी.
बागोड़ा की डेजर्ट सफारी, सांचौर की घुड़ दौड़ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आकर्षक का केन्द्र रहेंगी. वहीं, महोत्सव के दौरान सांचौर के पट्टू, लेटा के खेसले, भीनमाल की जूतियां, हरजी के घोड़े स्थानीय हस्तशिल्प कला का प्रदर्शन करेंगे. महोत्सव में बुक फेयर का भी आयोजन किया जाएगा.
जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर ने बताया कि इस बार जालोर महोत्सव का प्रमुख उद्देश्य जिले की विरासत, संस्कृति, इतिहास व परंपरा को संजोते हुए इसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाना है, महोत्सव में आयोजित होने वाली विभिन्न् खेलकूद प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, सतौलिया एवं रस्सा-कस्सी खेलों का आयोजन होगा.
जिनमें भाग लेने के लिए 5 से 11 फरवरी तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर जालोर एवं स्टेडियम प्रांगण कार्यालय मे आवेदन किया जा सकता है.
वहीं, सीनियर व जूनियर एकल गायन प्रतियोगिता, सीनियर एवं जूनियर एकल नृत्य प्रतियोगिता, सामूहिक नृत्य, मिस्टर एवं मिस जालोर, चिकत्रला प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर वर्ग, मेहन्दी प्रतियोगिता, सुन्दर शिशु ( आयु 2 वर्ष तक) व फैन्सी ड्रेस (आयु 2 से 7 वर्ष तक) के लिए 2 फरवरी, गुरूवार से आवेदन एवं ऑडिशन प्रारंभ होंगे.
इस बार आयोजित होने वाले जालोर महोत्सव की पूर्व संध्या 14 फरवरी को दीपदान एवं आतिशबाजी, 15 फरवरी को प्रातः हनुमानशाला स्कूल से स्टेडियम तक शोभा यात्रा तथा सायंकाल स्टेडियम परिसर में ’’कुमार विश्वास नाइट’’ कार्यक्रम, 16 फरवरी को प्रातः 8 बजे रन फोर जालोर व सायंकाल शबनम वीरमानी व कबीर कैफे द्वारा प्रस्तुति, 17 फरवरी को सायंकाल कवि सम्मेलन एवं 18 फरवरी को युफेनी बैंड द्वारा म्यूजिकल नाइट इस बार का प्रमुख आकर्षण रहेगा.
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर, जालोर समन्वयक लक्ष्मण सांखला सहित विभिन्न ब्लॉक कॉर्डिनेटर व सहायक कॉर्डिनेटर मौजूद रहे.