Jalore news: राजस्थान के जालौर जिले में बिपरजॉय चक्रवात में नर्मदा नहर वितरिका टूटने व लगातार बारिश से सादुल ढाणी की ढाणी जलमग्न हैं. घरों के आगे रास्ते में पानी भरा है. ऐसे में अनेक बच्चों का स्कूल छूट चुका है. कई बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं. जो कि ये खतरे से खाली नहीं है. राजकीय प्राथमिक विद्यालय सादुल ढाणी में 45 बच्चे अध्ययनरत हैं. इनमें से 32 बच्चे पानी में से चलकर स्कूल आ रहे हैं और कुछ बच्चे देशी जुगाड़ से पानी पार कर स्कूल पहुंच रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देसी जुगाड़ के लिए दो पानी की खाली कैंपर काम में ली. इसमें चार पाइप और एक लकड़ी का डंडा लगाया. खुशवीर 11 वीं कक्षा में पढ़ता है और सुनील 7 वीं की कक्षा में पढ़ता है. इसे खुशवीर और सुनील ने मिलकर बनाया है. सादुल ढाणी चितलवाना में बिपरजॉय तूफान में काछेला सब माइनर टूटने से यहां की कई ढाणियां जलमग्न हो गई. 


यह भी पढ़ें- आज इन संभागों में होगी जबरदस्त बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट


नर्मदा विभाग ने नहर को ठीक नहीं किया और अब हुई मानसून की बारिश से खेतों का पानी नहर में घुसकर वापस सादुल ढाणी चितलवाना में आ गया. जिससे दर्जनों घरों में पानी घुसा है कई घरों के चारों तरफ पानी है जिससे स्कूली बच्चें जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं. यहां के प्रभावित लोग भी जरूरत पड़ने पर पानी में से चलकर जा रहे हैं, लेकिन नर्मदा विभाग आंख मूंदकर बैठा है एक महीने का समय बीत जाने के बावजूद भी नहर को अभी तक सही नहीं करवाया गया.