Jalore: मतदान केन्द्रों के विशेष शिविरों में अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण
Jalore: जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों मे रविवार को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन कर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त किए गए.
Jalore: जिले में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों मे रविवार को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों का आयोजन कर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त किए गए.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2023 के संदर्भ में 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक मतदाता सूची में दावें एवं आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि निर्धारित की गई है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रविवार को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित कर मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, संशोधन व हटाने से संबंधित विभिन्न आवेदन प्राप्त करने का कार्य किया गया. जिससे शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जा सकें.
अधिकारियो ने मतदान केंद्र पहुंच किया औचक निरीक्षण
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार रविवार को जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो ने मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र अग्रवाल ने लेटा स्थित मतदान केंद्र पहुंच कर बीएलओ की उपस्थितिएवं व्यवस्थाएं जांची . उन्होंने मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने,संशोधन करने व हटाने से संबंधित प्राप्त हुए विभिन्न आवेदनों के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए. उपखंड अधिकारी रानीवाड़ा कुसुमलता चौहान, तहसीलदार जालोर पारसमल राठौड़,जिला रोजगार अधिकारी आनंद सुथार, श्रम विभाग के सुरेश लहुआ समेत विभिन्न जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने रविवार को मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांचीं.
Reporter- Dungar Singh