जालोर: जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए सोमवार को विश्राम भवन का लोकार्पण किया गया. अर्थ लाइफ फांउडेशन की प्रेरणा से भामाशाह महेन्द्र चौधरी पुत्र नरपतराज चौधरी (भंसाली) परिवार, जालोर हाल बैंगलोर की ओर से स्व. उगीयाबाई नरपतराजजी चौधरी (भंसाली) की स्मृति में विश्राम भवन का निर्माण किया.  विश्राम भवन का उद्घाटन अस्पताल के दो चतुर्थ श्रेणी के कार्मिक जयंती बाई एवं रेखा बाई द्वारा किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि पीएमओ डॉ. पूनम टांक, डॉ. रमाशंकर भारती, डी.सी. डॉ. नैनमल परमार, डॉ. रितिका श्रीवास्तव, डॉ. वर्षा बालोत, नर्सिग अधीक्षक किशोर कुमार व भामाशाह परिवार से हुकमीचन्द सिघंवी, डॉ. नितिन मोदी,भानूमति सिघंवी, राजेन्द्र कुमार जैन, पुष्कर सोलंकी व अर्थ लाइफ फाउंडेशन के प्रशांत बोहरा, संजय सुथार, मोहित बोहरा के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ.


अतिथियों ने अस्पताल के लिए 10 बेड से सुसज्जित विश्राम भवन की महत्ती आवश्यकता बताते हुए भामाशाह परिवार का अभिनन्दन किया. विश्राम भवन का सुपुर्दगी पत्र फाउंडेशन के प्रशांत बोहरा व संजय सुथार द्वारा अस्पताल प्रशासन को दिया गया. कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग ऑफिसर असलम शेख द्वारा किया गया.


कार्यक्रम में फाउंडेशन के हितेश सिंघवी, महेंद्र माली, वेलाराम माली, शैलजा माथुर, सैय्यद फजल अली, ललित सुथार, आनंद सिंह, सूरज कुमार, रमेश गहलोत, खुशाल सुंदेशा, अशोक सुथार एवं समस्त चिकित्सालय स्टाफ तथा मरीजों के परिवारजन मौजूद रहे.


Reporter- Dungar Singh