Jalore: जालोर में कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का शुभारंभ, बेरोजगार आशार्थी हुए लाभांवित
जालोर में प्रशासन एवं रोजगार विभाग की ओर से कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन. 158 आशार्थियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर लाभांवित किया.
Jalore: जालोर में जिला प्रशासन एवं रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में क्लब परिसर में करियर काउंसलिंग, मार्गदर्शन, कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का शुभारंभ किया गया. जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने फीता काटकर शिविर शुभारम्भ किया. कार्यक्रम में जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने कहा कि इस तरीके के आयोजन समय-समय पर किये जाये, जिसका लाभ सम्पूर्ण जिले के बेरोजगार आशार्थियों को मिल सकें साथ ही इस तरह के आयोजन राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारियों को जन-जन तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होते हैं. उन्होंने कहा कि शिविर में करियर गाईडेंस की जानकारी से युवाओं को अपने जीवन में करियर चुनने में आसानी होगी.
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने शिविर कार्यक्रम का परिचय देते हुए आगामी माहों में जिले के भीनमाल, सांचौर व बागोड़ा में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित करवाकर बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित करने के साथ ही स्कूली व कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए करियर गाईडेंस उपलब्ध करवाने की बात कही. जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने पुलिस विभाग सहित विभिन्न क्षेत्रों में करियर विकल्पों पर जानकारी देते हुए शिविर आयोजकों को शुभकामनाएं दी. जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने रोजगार शिविर में विभिन्न नियोजकों एवं सरकारी विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करते हुए जानकारी ली.
शिविर में बेरोजगार आशार्थी हुए लाभांवित
शिविर के दौरान फुलर्टन इण्डिया क्रेडिट कॉपरेशन लिमिटेड जयपुर द्वारा 16, एलआईसी द्वारा 23, चेकमेट सर्विसेज प्रा.लि. द्वारा 20, गैस सिक्युर सॉल्युशन इण्डिया प्रा.लि. द्वारा 28, कॉसमॉस मैनपॉवर प्रा.लि. द्वारा 11, ईगल आई सिक्युरिटी उदयपुर द्वारा 25, नेहा एंटरप्राइजेज द्वारा 24, अन्नपूर्णा फाइनेंस प्रा.लि. द्वारा 3, ग्रेनाइट एसोसिएशन जालोर द्वारा 62, सिक्युरिटी एण्ड इंटेलीजेंस सर्विसेज लि. उदयपुर द्वारा 8, सिन्धिया माइक्रो क्रेडिट प्रा.लि. 19, स्वतंत्र माइक्रोफीन प्रा.लि. द्वारा 8, एल एण्ड टी फाइनेंस द्वारा 25, एल एण्ड टी कंस्ट्रक्शन द्वारा 40 एवं एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 78 बेरोजगार आशार्थियों का प्राथमिक चयन कर कुल 390 आशार्थियों को लाभांवित किया गया. वहीं आईटीआई जालोर द्वारा 41, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा 20, आरसेटी द्वारा 23 आशार्थियों का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया. शिविर में अनुजा निगम द्वारा 44 आशार्थियों को ऋण के लिए आवेदन भरवाये गये तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 43, महिला अधिकारिता द्वारा 35, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा 24, कृषि विभाग द्वारा 23, श्रम विभाग द्वारा 20 एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 13 आशार्थियों सहित कुल 158 आशार्थियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर लाभांवित किया गया.शिविर के दौरान दीक्षा क्लासेज व अर्जुन क्लासेज जोधपुर द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही बेरोजगार आशार्थियों का मार्गदर्शन किया गया.
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया, जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भागीरथ चौधरी, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्राम देवासी, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक महेश पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक, कॉलेज एवं स्कूली छात्र-छात्राएँ तथा बड़ी संख्या में बेरोजगार आशार्थी उपस्थित रहें.
Reporter - Dungar Singh
यह भी पढ़ेंः Diwali 2022: दिवाली से पहले जोधपुर में जमकर लोग खा रहे पटाखें, रुपयों की परवाह नहीं