Jalore News: जालोर के सिरे मंदिर में होने जा रहे भव्य ऐतिहासिक महारुद्र यज्ञ व पीर शांतिनाथ महाराज के भंडारा महोत्सव का कल होगा आगाज. बता दें की  44 साल बाद होने जा रहे महारुद्र यज्ञ को लेकर जिले भर में उत्साह का माहौल है और भक्त बढ़चढ़ कर भाग ले रहें हैं. कार्यक्रम को लेकर सिरे मंदिर पूरी तरह सजाया गया है. वहीं शहर के चारो ओर प्रवेश बनाए गए हैं, शहर के प्रत्येक चौराहे को सजाया गया है. पीर गंगानाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साधु संतों का आगमन होगा. 30 नवम्बर से शुरु होने वाले 6 दिवसीय इस कार्यक्रम को लेकर महिला पुरुषों के साथ बच्चों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर कमेटियों का गठन भी किया गया है, जिन्हें इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 दिवसीय महारुद्र यज्ञ व पीर शांतिनाथ महाराज के भंडारा महोत्सव को लेकर सिरे मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया है. भंवर गुफा में विराजमान जालंधरनाथ महादेव मंदिर, भैरुनाथ महाराज, केशरनाथ महाराज, भोलेनाथ महाराज व पीर शांतिनाथ महाराज के समाधि स्थल, रत्नेश्वर महादेव मंदिर सहित पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है. वहीं शहर के विभिन्न चौराहों को भी सजाया गया है, जो आने वाले भक्तों आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं. 6 दिवसीय महारुद्र यज्ञ व भंडारा महोत्सव को लेकर 30 नवम्बर बुधवार को शहर स्थित भैरुनाथ अखाड़े से शोभायात्रा आरम्भ होगी, जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए सिरे मंदिर पहुंचेगी. जिसमे बड़ी संख्या में साधु संतों के अलावा लोगों का हुजूम शामिल रहेगा.


कार्यक्रम को लेकर लोगों मे खासा उत्साह देखा जा रहा है. ग्रामीण स्वयं आगे आकर हर काम में सहयोग कर रहें हैं, चाहे सामान ऊपर के जाना हो या अन्य कोई व्यवस्था. प्रत्येक गांवों से बड़ी संख्या में लोग हर दिन सिरे मंदिर पहुंच रहे हैं, जो गंगानाथ महाराज के दिशा निर्देश में कार्य को रूप दे रहें हैं.


इस भव्य आयोजन में बड़ी संख्या में भक्त सिरे मंदिर पहुंचेंगे साथ ही साधु संतों का भी आगमन होगा. ऐसे में व्यवस्था के तहत पुलिस की ओर से सिरे मंदिर के मुख्य मार्ग के प्रवेश पर पुलिस के सिपाही मौजूद रहेंगे. जो हर गतिविधि पर ध्यान रखने के अलावा वहां आने वाले भक्तों की सहायता भी करेंगे. इधर मंदिर परिसर के चारों ओर सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जाएगी.


Reporter - Dungar Singh


यह भी पढे़ं- आशिक के साथ घूमती बीवी को पति ने सरेआम सिखाया ऐसा सबक, नहीं रुक रही लोगों की हंसी