Jalore: जिला कलेक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा एवं बाल नशा मुक्ति पर एक्शन प्लान की त्रैमासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में जिला कलेक्टर निशांत जैन ने सखी सेंटर में मिल रही सुविधाओं को बेहतर बनाने की बात करते हुए जिले में भिक्षावृत्ति, बाल श्रम व बाल विवाह की रोकथाम के क्षेत्र में कार्य करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने श्रम विभाग द्वारा वर्षभर में बालश्रम की रोकथाम के क्षेत्र में प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए श्रम कल्याण अधिकारी को आगामी बैठक के पूर्व प्रगति में सुधार करने के लिए निर्देशित किया. जिला कलेक्टर द्वारा बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के कार्यों की समीक्षा की. जिला कलेक्टर द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह में नवीन प्रवेशित किए गए शिशुओं एवं दत्तक गृहण (प्री एडोप्सन) में दिए गए शिशुओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए राजकीय सम्प्रेक्षण गृह के संचालन की समीक्षा की. 


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी दिनेश धाकड़, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित, सदस्य तरूण सोलंकी, मोडसिंह, लीला कंवर व रमेश कुमार, किशोर न्यास बोर्ड के सदस्य किशनलाल साउ, जिला शिक्षा अधिकारी चुन्नीलाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक अशोक विश्नोई, महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मणसिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक सुभाषचन्द्र मणि, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे. 
Report- Dungar Singh
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट समेत मुकेश भाकर और वेद प्रकाश सोलंकी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया 
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें