जालोर: नगर परिषद की बैठक में हंगामा, पार्षद बोले जनता की हाय लगेगी...
जालोर नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक सभापति गोविंद टांक व विधायक जोगेश्वर गर्ग की मौजूदगी में आयोजित हुई.बीजेपी बोर्ड में कांग्रेसी पार्षदों के अलावा बीजेपी के पार्षद अपने ही बोर्ड को कोसते नजर आए.
Jalore: जालोर नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक सभापति गोविंद टांक व विधायक जोगेश्वर गर्ग की मौजूदगी में आयोजित हुई. बैठक के दैरान भाजपा विधायक वह कांग्रेसी पार्षद में जमकर हंगामा हुआ. बैठक में निर्धारित 10 बिंदुओं सहित अन्य मुद्दों को लेकर सदन का माहौल गर्मा गयाा. बीजेपी बोर्ड में कांग्रेसी पार्षदों के अलावा बीजेपी के पार्षद अपने ही बोर्ड को कोसते नजर आए. पार्षद दिनेश महावर ने कहा कि गरीब लोगों सहित आमजन को नल-पानी की एनओसी समय पर दिलवाने के लिए सुगम व्यवस्था की जाए, नहीं तो हमें जनता की हाय लगेगी. कांग्रेसी पार्षद बसंत सुथार व लक्ष्मण सिंह सांखला ने गिटको होटल से फतेह रेजीडेंसी तक बिना पार्षदों की अनुशंषा से 50 लाख रुपए की लागत से सीवरेज लाइन बिछाए जाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
पार्षदों ने सुंदेलाव तालाब स्थित सामुदायिक भवन को आंगनवाड़ी केंद्र या जनता क्लिनिक के लिए एनओसी देने की मांग पर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि यह भवन उनके विधायक कोष से बना है और वो इसके लिए अनमुति नहीं देंगे. कांग्रेसी पार्षदों की मांग पर उन्होंने कहा कि तुम्हारी सरकार है, तुम बजट लाकर नया भवन बनवाओ. गर्ग ने कहा कि ट्रैफिक पार्क के लिए ज्योतिबा फूले पार्क, वीरम नगर को भी आपकी सरकार ने पसंद किया है, तो फिर आप विरोध क्यों कर रहें हो. विधायक ने कहा कि पुलिस लाइन को भी जेल के साथ लेटा स्थित सरकारी जमीन पर शिफ्ट कर देना चाहिए, जिससे यह जमीन शहरवासियों के विभिन्न प्रायोजनों में काम आ सके. इस पर कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि सरकार जनता की है और विकास कार्यों के लिए सभी को एकमत होकर बोर्ड से प्रस्ताव भिजवाने होंगे.
शनिवार और रविवार को पार्षदों की नो एंट्री पर बहस
शनिवार व रविवार को पार्षदों को नगरपरिषद में एंट्री नहीं देने व गेट पर ही रोकने के लिए बीजेपी पार्षद महेश भट्ट द्वारा उठाए गए मुद्दे पर सभी पार्षद हंगामा करने लगे. उनका कहना था कि जब पार्षदों को अंदर आने की अनुमति नहीं तो ठेकेदार अंदर क्या करते हैं. इसकी अनुमति देने को लेकर सभापति व आयुक्त एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते दिखे. विधायक गर्ग ने सभी पार्षदों को मान-सम्मान देने की बात कही, वहीं पार्षद बसंत सुथार ने परिषद से दलालों के मार्फत जारी 105 पट्टों में भी सभापति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.
बैठक के दौरान एजेंडे में निर्धारित अन्य मुद्दों पर चर्चा के बाद सहमति बनी. इस दौरान उपसभापति अंबालाल व्यास, नेता प्रतिपक्ष कालूराम मेघवाल, आयुक्त महिपाल सिंह, पार्षद राजेंद्र टांक, चौथ सिंह गुर्जर, अमजद खान, सुरेश मेघवाल सहित पार्षद मौजूद रहें.
Reporter - Dungar Singh
जालोर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2021,पात्रता जांच- दस्तावेज का सत्यापन शुरू