Sanchore: मंत्री सुखराम बिश्नोई ने ली समीक्षा बैठक, जनसमस्याओं की ली प्रगति रिपोर्ट
बैठक में पंचायतीराज विभाग,राजस्व विभाग,चिकित्सा विभाग,जलदाय विभाग,कृषि विभाग, डिस्कॉम व सार्वजनिक निर्माण विभाग,शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
Sanchore: श्रम मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सांचोर व चितलवाना उपखण्ड मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली. उन्होंने ब्लॉक स्तर पर हुई जकनसुनवाई में आई समस्याओं की प्रगति रिपोर्ट ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति को लेकर सवाल किए.
बैठक में पंचायतीराज विभाग,राजस्व विभाग,चिकित्सा विभाग,जलदाय विभाग,कृषि विभाग, डिस्कॉम व सार्वजनिक निर्माण विभाग,शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.सभी अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिये हैं कि हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का फायदा मिले और जनसुनवाई में लोगों द्वारा दी गई परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण हो.
ये भी पढ़ें- दिव्या मदेरणा Vs हनुमान बेनीवाल : रफ्तार में धार लेकिन कांटों भरी है राह
इस अवसर पर तहसीलदार नारुलाल रेगर,बीडीओ जगदीश बिश्नोई,सीबीईओ मंगलाराम बिश्नोई,बीसीएमओ पी आर बॉस,कनिष्ठ अभियंता दिनेश बिश्नोई सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
Report-Dungar Singh