Raniwara: रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में रात 12 बजे तेज अंधड़ और आकाशीय बिजली के साथ प्री मानसून की अच्छी बारिश हुई. क्षेत्र में 24 एमएम बारिश दर्ज की गई. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साथ ही किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी. 24 एमएम बारिश ने सरकार के सिस्टम की पोल खोल दी. शहर व गांव अंधेरे में डूबे रहे. रात भर बिजली आपूर्ति ठप्प रही तो वहीं सड़के तालाब की तरह लबालब हो गईं. राहगीरों व वाहन चालकों को इस वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें- करंट से दो संविदाकर्मियों की मौत के मामले में टूटा गतिरोध, प्रशासन की समझाइश के बाद बनी सहमति


शहर में बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं सरकारी अस्पताल के आगे बारिश का पानी भर जाने से मरीजों को भी अस्पताल आने-जाने मे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मानसून की पहली बारिश ने ही सरकार के सिस्टम की पोल खोल दी तो आगे भारी बारिश में शहर के क्या हाल होंगे?


Reporter-Dungar Singh


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.