जालोर: शहर के महेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के तहत दिनेश दवे ने बताया कि जन जन के आराध्य परशुराम भगवान के 51 फिट कि ऐतिहासिक मूर्ति के नव निर्माण में हम सभी आत्मीय सहयोग ज्ञापित कर शुभ आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु प्रचार प्रसार की जन जन को जोड़ने की आवश्यकता है. दवे ने बताया कि भारत की प्राचीन विरासत परशुराम कुंड के जीर्णोद्धार एवं उन्नयन कार्यों हेतु आमंत्रित देवतुल्य अतिथि वृंद जन का विप्र फाउंडेशन भीनमाल, जालौर द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह में भीनमाल नगर व ब्लॉक टोलियां बनाकर 36 कौम में डोर टू डोर निमंत्रण पत्र, व्यक्तिगत सम्पर्क कर कार्यक्रम को भव्यता दी जा रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्व समाज में भारी उत्साह देखा जा रहा है ,यह यात्रा 07 दिसम्बर को सायं 07 बजे माघ चोक आयेगी, जहां भीनमाल नगर की ओर से गाजे बाजे, पुष्प पांखुरी से स्वागत सम्मान किया जायेगा, कार्यक्रम का भव्य व दिव्य आयोजन होगा, स्वागतातुर विप्र फाउंडेशन, भीनमाल परिवार द्वारा भव्य परशुराम कुंड अमृत यात्रा में समस्त भीनमाल से पदाधिकारी प्रदेश, जिला, ब्लॉक कार्यकताओं ने अपनी अपनी जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यारूढ़ होकर व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं. डा. घनश्याम व्यास ज़िला महामंत्री ने बताया कि जिले के सम्बंधित भीनमाल ब्लॉक में यात्रा आगमन 7दिसम्बर को सायं 7 बजे माघ चोक भव्य यात्रा की तैयारी निमित्त मंथन करेने हेतु, भीनमाल ब्लाक द्वारा शानदार आयोजन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा इस हेतु सभी कार्यकर्ता गण अपने दल बल के साथ ऊर्जावान उपस्थित रहेंगे.


समस्त ब्लॉक भर में यात्रा को लेकर प्रचार-प्रसार सामग्री ब्लॉक के चिन्हित स्थान पर स्वागत स्थल पर लगवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई गई. विफा द्वारा बिंदु वार बताया कि ब्लॉक कार्यक्रम में हमें शानदार व्यवस्था करनी है-यात्रा के स्वागत सम्मान का स्थान,स्वागत -सम्मान में ढोल, थाली, बाजे,पुष्प वर्षा, महाराज के स्वागत हेतु, साफा, शाल,माला, भगवान परशुरामजी के आरती सम्बन्धी व्यवस्था, प्रसाद आदि व्यवस्था प्रदान दी गई छत्तीस क़ौम के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ सभी कार्यकर्ता बन्धु यात्रा स्वागत के समय सभी शुभ्र वेश व केशरिया साफे के साथ उपस्थित रहें.