विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित जनजागृति दौड़, सिंगल यूज प्लास्टिक पर दिया ये संदेश
जालोर जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रविवार को पर्यावरण जनजागृति दौड़ का आयोजन किया गया. कलेक्टर निशांत जैन और पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने हनुमान शाला विद्यालय से पर्यावरण जन जागृति दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
Jalore: जालोर जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रविवार को पर्यावरण जनजागृति दौड़ का आयोजन किया गया. कलेक्टर निशांत जैन और पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने हनुमान शाला विद्यालय से पर्यावरण जन जागृति दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पुरुष तथा महिला प्रतिभागियों ने पर्यावरण संबंधित नारे लिखे सफेद टी-शर्ट एवं टोपी पहनकर हॉस्पिटल चौराहा, आहोर चौराहे होते हुए स्टेडियम तक दौड़ लगाई.
यह भी पढ़ेः खेत में काम कर रही महिला अचानक बेहोश होकर गिरी, वजह जान चौंक जाएंगे आप
स्टेडियम प्रांगण में समारोह के दौरान अतिथियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प अपनाने संबंधित पोस्टर बैनर का विमोचन किया. वहीं, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता वेदांश ने आगामी जुलाई से राज्य सरकार के जरिए सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगाए जा रहे रोक के संबंध में जानकारी दी. इस अवसर पर कलेक्टर निशांत जैन ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि, पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए जन जागरूकता वर्तमान की आवश्यकता है. पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा संबंध रखता है. वहीं, मानव और पर्यावरण एक दूसरे पर निर्भर होते हैं, इसलिए पर्यावरण संरक्षण और प्रबंधन की आवश्यकता महत्वपूर्ण है.
विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला प्रशासन, वन विभाग एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के जरिए आयोजित पर्यावरण जनजागृति दौड़ के समापन समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि, पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने के लिए पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जा रहा है, इसलिए केवल एक पृथ्वी का नारा प्रकृति के साथ सद्भावना में रहने पर ध्यान केंद्रित करता है .
उप वन संरक्षक यादवेंद्र सिंह ने कहा कि, दुनिया भर में मनुष्य के कार्यकलापों के कारण बढ़ते हुए प्रदूषण और पर्यावरण क्षति को रोकना तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता करना हम सबका दायित्व एवं कर्तव्य है.
समारोह के दौरान पर्यावरण जनजागृति दौड़ में पुरुष वर्ग में दौड़ में प्रथम रहे एनसीसी कैडेट श्रवण कुमार मेघवाल, द्वितीय भरत कुमार माली, तृतीय भरत कुमार तथा महिला वर्ग में प्रथम हिमानी वैष्णव एवं कुसुम सुथार, द्वितीय इशिता चौधरी एवं तृतीय रेखा कुमारी को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन नूर मोहम्मद ने किया. पर्यावरण जनजागृति दौड़ में पुलिस, एनसीसी ,स्काउट ,नर्सिंग कर्मी विभिन्न खेल संघ, स्वयंसेवी संगठन सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया, उपखंड अधिकारी दिनेश धाकड़, जिला शिक्षा अधिकारी चुन्नीलाल मेघवाल ,कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ आरबी सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी राहुल शर्मा के दिशा निर्देश में कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता शंकर बिश्नोई और वेदांश सोलंकी, जिला रोजगार अधिकारी आनंद सुथार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Reporter: Dungar Singh