जालोर: समाज के विकास की बड़ी बाधा सामाजिक कुरीतियां है और कुरीतियों का नाश शिक्षा से ही संभव है, शिक्षा ही समाज की धुरी है यह बात वाडा भाडवी के रामदेव मंदिर में मेघवाल समाज की 24 परगना की बैठक में प्रभारी हिम्मता राम जेपावत ने कहीं. बैठक में 24 परगना से आए मेघवाल समाज के शिक्षाविद एवं समाज के वरिष्ठ लोगों ने कुरीतियों पर मंथन करते हुए उन पर रोक लगाने को लेकर विस्तृत चर्चा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में युवाओं ने भी अपने विचार दिए इस मौके पर मंनरा राम कलमा ने कहा कि समय की महती आवश्यकता समाज में संगठनात्मक एकता की है और एकता से ही सामाजिक कुरीतियों का विनाश होगा. जोराराम पंचाल ने मृत्यु भोज से हो रहे सामाजिक नुकसान को बताते हुए मृत्यु भोज पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कहीं. युवा हल्ला बोल के प्रदेश अध्यक्ष इरा बोस ने समाज में बढ़ रही बेरोजगारी पर अपनी बात करते हुए नौकरियों के साथ-साथ व्यवसायिक गतिविधियों में युवाओं को आगे आकर एक अच्छे भविष्य निर्माण करने की बात कही.


शिक्षा बढ़ाने पर दिया गया जोर


इस मौके पर भभूता राम सारियाणा ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही. बैठक में धेवर सौलंकी पुनासा ने कहा कि समाज को नई दिशा देने के लिए युवाओं को मेहनत के साथ शिक्षा एवं उच्च विचारों से आगे बढ़ना होगा. बैठक में समाज में फैली विभिन्न कुर्तियों जैसे मृत्यु हो शादी विवाह में अनावश्यक प्रथाएं फिजूलखर्ची एवं समाज उत्थान में बाधक प्रथाओं को रोकने के लिए मंथन किया गया ,जिसमें 24 परगना के प्रत्येक गांव से विचार आमंत्रित किए गए और युवाओं ने बेहतरीन प्रस्ताव दिए। बैठक में मूल मुद्दा मृत्यु भोज प्रतिबंध का रहा.


समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा के क्षेत्र के उत्थान के लिए विभिन्न स्थानों पर छात्रावासों के विकास के लिए सहयोगात्मक कमेटियों के निर्माण करने और जहां -जहाँ छात्रावासों का निर्माणाधीन कार्य चल रहा है उनमें सहयोगात्मक चर्चा की गई ।वही आगामी बैठक की पृष्ठभूमि तैयार की गई है आगामी बैठक में अन्य सामाजिक कुरीतियों पर रोकथाम के लिए समाज के वरिष्ठ पंच पटेलों का सहयोग लेकर एक समाज को नई दिशा देने का मार्ग प्रस्तुत किया जाएगा.


मनरा राम कालमा अध्यक्ष बने


बैठक में बहुजन अत्याचार निवारण के फोर्स जिलाध्यक्ष दिनेश पंचाल ने दलितों पर हो रहे अत्याचार के लिए युवाओं को शिक्षित होने की बात कही और कहा कि शिक्षा को कोई नहीं लूट सकता. फागोतरा सरपंच प्रतिनिधि हनुमान ने अपने युवा विचार दिए व सामाजिक एकता की बात कही इसी प्रकार थोबउ सरपंच प्रतिनिधि खेमाराम कालमा ने सामाजिक फिजूलखर्ची पर की बात कही. बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया. सर्वसम्मति से मनरा राम कालमा अध्यक्ष मनोनीत किया गया. वरिष्ठ जोराराम पंचाल सांवलाराम ,तिलका राम, पदमाराम , रेखा राम नरसाणा, रतना राम डांगी, गोवोन्द जयपाल, मजनाराम जयपाल व कई गांवों से समाजबन्धु उपस्थित रहे.